पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराजगंज से जदयू विधायक दामोदर सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ कराए जाने की घोषणा की.64 वर्षीय दामोदर सिंह का उनके झारखंड के कोडरमा स्थित आवास पर आज अचानक हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया. उनके परिवार में दो पुत्र, एक पुत्र और पत्नी हैं.
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में सिंह को समाजसेवी एवं लोकप्रिय राजनेता बताते हुए कहा है कि वह काफी हंसमुख व्यक्ति थे. पार्टी में उनका काफी सम्मान था. उनके निधन से न केवल जदयू बल्कि राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी हेै.
मुख्यमंत्री ने दूरभाष पर दिवंगत दामोदर सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह से बातचीत कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दु:ख की इस घडी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
इस बीच बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सिंह के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि दिवंगत सिंह छात्र-छात्रओं की समस्याओं का निदान करने तथा समाज के गरीब, वंचित उपेक्षित एवं पीडित अवाम के जीवन में नया उजाला लाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे.
दिवगंत सिंह मार्च 2005, नवम्बर 2005 तथा नवम्बर 2010 में सीवान जिला के महाराजगंज निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे.जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने दामोदर सिंह के अकस्मात निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.