25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन से बेदखल, विरोध में भूख हड़ताल

बेगूसराय (नगर) भ्रष्टाचार तथा विभिन्न मांगों को लेकर योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार के द्वारा 20 फरवरी से समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तेघड़ा अनुमंडल को पूर्ण दर्जा, बरौनी जंकशन के पश्चिमी रेल गेट पर यातायात पुल का निर्माण करने समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन […]

बेगूसराय (नगर)
भ्रष्टाचार तथा विभिन्न मांगों को लेकर योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार के द्वारा 20 फरवरी से समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तेघड़ा अनुमंडल को पूर्ण दर्जा, बरौनी जंकशन के पश्चिमी रेल गेट पर यातायात पुल का निर्माण करने समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है. जमीन व आवास से बेदखल रखनेवाले नावकोठी के अंचल पदाधिकारी के खिलाफ नावकोठी के उपेक्षित महादलित परिवारों के द्वारा गुरुवार से समाहरणालय पर भूख हड़ताल शुरू की गयी.
इस मौके पर भूख हड़ताल पर बैठे महादलित परिवार के लोगों ने बताया कि महादलितों को तीन डिसमिल जमीन तथा बंदोबस्ती पट्टाधारी को दखल कब्जा नहीं कराने एवं इस्फा घाट पुल पर भयमुक्त हेतु पुलिस पिकेट नहीं देने के कारण भूख हड़ताल पर बैठने के लिये हमलोग विवश हुए हैं. इस मौके पर भूख हड़ताल पर बैठे महादलित परिवार के सदस्यों ने महादलित और दलित परचाधारियों को दखल-कब्जा सुनिश्चित कराने, हसनपुर बागर के 6 महादलित को भूमि योजना के तहत जमीन पर अविलंब बसाने, इस्फा घाट पर पुलिस पिकेट की स्थापना करने समेत अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. महादलित परिवार के लोगों ने बताया कि 16 जनवरी एवं तीन फरवरी को फैक्स द्वारा तीन सूत्री मांगों के आलोक में भूख हड़ताल करने की सूचना दी गयी थी, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई इस दिशा में नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें