Advertisement
छपरा में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त
संवाददाता-छपरा (कोर्ट) पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर मठिया बाजार स्थित मंदिर के नीचे नक्सलियों द्वारा छिपने के लिए बनाये गये बंकर को सारण पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. मंगलवार की सुबह एसपी के आदेश पर सदर एसडीपीओ मनीष कुमार भारी लाव लश्कर के साथ पानापुर के उस मंदिर के पास पहुंचते और बंकर की खोज […]
संवाददाता-छपरा (कोर्ट)
पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर मठिया बाजार स्थित मंदिर के नीचे नक्सलियों द्वारा छिपने के लिए बनाये गये बंकर को सारण पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. मंगलवार की सुबह एसपी के आदेश पर सदर एसडीपीओ मनीष कुमार भारी लाव लश्कर के साथ पानापुर के उस मंदिर के पास पहुंचते और बंकर की खोज शुरू की. काफी देर के बार उन्हें मंदिर का नीचे गुप्त कमरा नजर आया. उसमें प्रवेश करने के बाद उन्हें अन्य कमरे भी दिखे, जिसमें तलाशी लेने के उपरांत वहां से नक्सली साहित्य मिले. इसके बाद यह साफ हो गया कि उक्त कमरे का निर्माण नक्सलियों द्वारा स्वयं के छिपने, अपने वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक करने के साथ ही असलहे को सुरक्षित रखने के लिए किया गया था. पुलिस का मानना है कि उक्त गुप्त कमरे या फिर बंकर का निर्माण करने के लिए नक्सलियों ने अपने एक साथी को साधु बना कर उसे वहां भेजा और वह नक्सली स्वयं को वृदांवन का संत राम कुंवर दास बताते हुए 108 दिनों तक भूमिगत होकर बजरंग बलि की आराधना करने का झांसा देकर उक्त बंकर का निर्माण कराया. बंकर में पर्याप्त मात्र में ऑक्सीजन जा सके, इसकी पूरी व्यवस्था भी करायी और जब सब तैयार हो गया तो अपनी मां की मौत होने का दूसरा झूठ बोल, वहां से फरार हो गया. ग्रामीणों की माने तो यदि मकेर के धर्मेद्र राम की हत्या नहीं हुई होती और पुलिस को उसके पास से डायरी और उसमें बंकर का खुलासा नहीं हो पाता. पुलिस ने इस मामले में मशरक के लखननपुर निवासी महेंद्र राय, यहीं के नरेंद्र उर्फ नागेंद्र के अलावा तरैया के अमेरिका सिंह कुशवाहा और पानापुर के सेमर का अमित कुमार मांझी उर्फ संतोष को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मंदिर के पुजारी बनारसी दास एवं मंदिर की बगल के रहनेवाले जीउत साह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यह बंकर नक्सलियों द्वारा अपनी नक्सली गतिविधियों को चलाने के लिए बनाया गया था. उसमें मिले नक्सली साहित्य ने इसकी पुष्टि की है.
सुधीर कुमार सिंह
पुलिस अधीक्षक, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement