Advertisement
चंदा वसूली को ले यात्री बस पर पथराव
शेखोपुरसराय (शेखपुरा). नालंदा के अंदी गांव से लड़की का फलदान कर वापस लौट रहे यात्री बस में चंदा वसूलने को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा अंधाधुंध पथराव किया गया. इस घटना में कई यात्री घायल हो गये. आक्रोशित बस यात्रियों ने शेखोपुरसराय, बरबीघा सड़क मार्ग को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रविकांत […]
शेखोपुरसराय (शेखपुरा). नालंदा के अंदी गांव से लड़की का फलदान कर वापस लौट रहे यात्री बस में चंदा वसूलने को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा अंधाधुंध पथराव किया गया. इस घटना में कई यात्री घायल हो गये. आक्रोशित बस यात्रियों ने शेखोपुरसराय, बरबीघा सड़क मार्ग को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने स्थिति पर काबू पाया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मीडिया कर्मी अंबुज कुमार अपनी बहन की शादी को लेकर नालंदा के अंदी गांव में लखीसराय लौट रहे थे. इसी क्रम में अंबारी गांव के समीप दर्जन भर सरस्वती पूजा का चंदा काट रहे लोगों ने बस को रोकना चाहा. बस नहीं रोकने पर चंदा काट रहे लोगों ने अंधाधुंध पथराव प्रारंभ कर दिया. इस घटना में बस को भारी क्षति का सामना करना पड़ा एवं नीमी गांव के पिंचु कुमार समेत तीन यात्री घायल हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement