लखीसराय: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की सप्रंग सरकार पर प्रहार करते हुये आज कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मामले उसके साथ धोखा हुआ है.बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिये लखीसराय में जदयू द्वारा आयोजित संकल्प रैली को संबोधित करते हुये नीतीश ने यह बात कही.
Advertisement
नीतीश ने कहा, बिहार के साथ धोखा हुआ है
लखीसराय: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की सप्रंग सरकार पर प्रहार करते हुये आज कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मामले उसके साथ धोखा हुआ है.बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिये लखीसराय में जदयू द्वारा आयोजित संकल्प रैली को संबोधित करते हुये नीतीश ने यह बात कही. नीतीश […]
नीतीश ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा भीख नहीं अधिकार है. हम संकल्प लेते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की लड़ाई जीतने तक चैन से नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जा के लिये एक करोड़ अठारह लाख लोगों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन प्रधानमंत्री जी को दिया गया था. पटना के गांधी मैदान एवं दिल्ली के रामलीला मैदान में व्यापक अधिकार रैली हुयी. रैली से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री जी ने रघुराम राजन कमिटी गठित की. रघुराम राजन कमिटी के रिपोर्ट के आधार पर बिहार को विशेष राज्य के समान दर्जा प्राप्त होता.
नीतीश ने कहा कि पिछले वर्ष 26 नवम्बर को निर्णय होनेवाला था लेकिन केंद्र ने राजनीतिक कारणों से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया. बिहार के साथ यह धोखा है. नरेन्द्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाये जाने पर उनकी धर्मनिरपेक्ष छवि पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुये जदयू के भाजपा से अलग होने के मामले में नीतीश पर विश्वासघात करने का आरोप लगाये जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वासघात हमने नहीं भाजपा ने किया.
नीतीश ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने समाज को जोड़ा है तोड़ा नहीं, हमने कानून का राज कायम किया है. हमारा देश बहुधर्मी और बहुभाषी है और लोगों की अपनी भावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व वही कर सकता है जो सबको साथ लेकर चले. विकास के प्रति सही नजरिया हो. बिहार जैसे पिछडे राज्य को आगे बढाने का इरादा हो. पिछडे राज्यों के विकास का नजरिया हो. जो समाज के सभी समुदायों को साथ लेकर चलेगा वहीं देश को एक रख सकता है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को अफवाह मास्टरों :अगले लोकसभा चुनाव के पूर्व कराए गए सर्वेक्षण: से सचेत हो जाने की सलाह देते हुये कहा कि अफवाह मास्टर कहते हैं कि विधानसभा में हम नीतीश जी को वोट देंगे. लोकसभा में वोट नहीं देंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार के लिये जो चुनाव सर्वेक्षण आया है उसमें सौ में से 63 प्रतिशत लोगों ने हमें चाहा है. 55 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि फिर से हम सत्ता में आयेंगे लेकिन लोकसभा में जदयू को सिर्फ छह सीटें ही प्राप्त होंगी. उन्होंने कहा कि दिन-रात काम करने वालों, बिहार का विकास करने वालों, इस प्रदेश के पुराने गौरव को वापस लाने वाले तथा बिहार के प्रतिष्ठा को कायम करने वालों को जनता क्यों वोट नहीं देगी. क्या अफवाह मास्टरों को वोट देगी ?
नीतीश ने मोदी की ओर इशारा करते हुये कहा कि कुछ लोग तो गददी पर बैठने के लिये बेचैन हैं. उन्हें लगता है कि अभी ही हम देश के प्रधानमंत्री बन गये, सिर्फ हवा बनाने से काम नहीं चलता.उन्होंने कहा कि बिहार प्रगति कर रहा है. पहले बिहारवासियों का मजाक बनाया जाता था अब हालात बदल गये हैं. हमारे काम की चर्चा देश ही विदेशों में हो रही है.नीतीश ने अपने पुराना कथन दोहराते हुए कहा कि बिहार में बिजली की हालत नहीं सुधरी तो वे 2015 में वोट मांगने नहीं आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement