छपरा (सारण).
शहर के साढ़ा ढाले के समीप एक टेंपो पलट जाने से घायल चालक की मौत उपचार के दौरान बुधवार को हो गयी. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह टेंपोचालक स्टैंड से टेंपो लेकर छपरा जंकशन पर जा रहा था. इसी दौरान टेंपो पलट गया, जिससे चालक समेत दो लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. उपचार के दौरान चालक की मौत हो गयी, जो खेमाजी टोला निवासी मो. हसन का 28 वर्षीय पुत्र मो. जाहिद बताया जाता है. एक अन्य घायल का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने टेंपो जब्त कर लिया है तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.