बाढ़: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में ताकतवालों की पूछ है. बिहार की जनता हमें शक्ति देगी, तो अपना अधिकार लेकर रहेंगे. राज्य सरकार गांव से टोले तक बिजली पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है. 32 हजार किमी तार बदलने का काम पूरा हो चुका है.
मुख्यमंत्री मंगलवार को 6़ 70 करोड़ की लागत से निर्मित बेलछी पावर सब स्टेशन के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा, शिक्षा के बाद सबसे ज्यादा धन बिजली पर खर्च किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत दिये जा रहे 2 करोड़ की राशि से विधायक भी ट्रांसफॉर्मर बदलने की अनुशंसा कर सकते हैं. इसके पहले सांसद विकास निधि से ट्रांसफॉर्मर बदले जाने का काम किया जा रहा था.
सौ घरोंवाले टोलों में भी पहुंचेगी बिजली : राज्य सरकार ने सौ घरों की आबादीवाले टोले में भी बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि जब वह सांसद और केंद्र में मंत्री थे, तो बाढ़ एनटीपीसी परियोजना का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा कराया था. इसको लेकर विरोधियों ने काफी अफवाह फैलायी, लेकिन आज जब इसका पहला यूनिट शुरू हुआ है, तब जाकर उन्हें इस योजना की अहमियत का एहसास हुआ. पावर प्लांट के कारण बाढ़ क्षेत्र का भौगोलिक नक्शा ही बदल गया है. उनकी सरकार केंद्र से बिजली का हिस्सा बढ़ाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है, जिसके कारण कुछ सफलताएं भी मिली हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में अफसरों की कमी है, जिसको लेकर काफी समस्या हो रही है.
विद्युत व्यवस्था में लगातार हो रहा सुधार : कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने करते हुए कहा कि राज्य में लगातार विद्युत व्यवस्था में सुधार हो रहा है. उद्योग मंत्री रेणु कुमारी ने कहा कि विकसित बिहार के निर्माण में नीतीश कुमार का हाथ सब मिल कर मजबूत करें. स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने टाल क्षेत्र में बेलछी पावर सब स्टेशन का निर्माण कराने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब विकास से वंचित यहां के गांवों में बिजली पहुंचेगी. कार्यक्रम में विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, विधान पार्षद नीरज कुमार, वाल्मीकि सिंह तथा जिला पार्षद सदस्य मनोज कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में प्रधान सचिव अंजनी कुमार, ऊर्जा सचिव संदीप पौंड्रिक, पावर कंपनी के प्रबंध निदेशक संतोष कुमार मल्ल, डीएम एन सरवन कुमार, एसएसपी मनु महाराज, एसडीओ डॉ निलेश देवरे मौजूद थे. समारोह में जदयू जिलाध्यक्ष शंकर ंिसंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण कुमार, बबन शर्मा, प्रसून्न कुमार, शंभु नारायण सिंह, मुकेश कुमार व जितेंद्र कुमार सिंह जीतू मौजूद थे.
एक भी जिला बना, तो वह बाढ़ होगा
मुख्यमंत्री ने कहा, हर बैठक में बाढ़ को जिला बनाने की चर्चा होती है. हम भी बाढ़ के ही हैं. अगर बिहार में कोई जिला बनेगा, तो पहला जिला बाढ़ ही होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेलछी उपकेंद्र को हरनौत पावर ग्रिड से जोड़ा जायेगा, ताकि बिना बाधा के ज्यादा-से-ज्यादा बिजली बेलछी को मिल सके. बाढ़ उपकेंद्र पर बोझ को कमाने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है . इसके साथ ही बेलछी, अथमलगोला व घोसवरी में प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है. यह भवन चकाचक और संसाधनों से लैस होगा. इसके अलावा सकसोहरा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, पीएचडी द्वारा जलापूर्ति योजना सहित कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं, जिनका लाभ टाल के लोगों को मिलेगा. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पांच महादलित परिवारों को भूमि का परचा भी वितरित किया.