सीवान.
हुसैनगंज थाने के गया दास हाइस्कूल, रसीद चक मठिया में मंगलवार को पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर प्रधान लिपिक व नियोजित शिक्षक के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्यालय के नियोजित शिक्षक अखिलेश कुमार मिश्र प्रधान लिपिक कौशल किशोर राय पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर भिड़ गये. प्रधानाध्यापक ज्ञानेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रधान लिपिक ने 26 जनवरी को शिक्षक के विरुद्ध लिखित शिकायत की थी. मैंने मामले को अपने स्तर से सुलझाने का प्रयास किया और नहीं सुलझने पर डीइओ को लिखने की बात कही. शिक्षक ने पूर्व में सूचना के अधिकार के तहत 2010 से 2014 तक के स्कूली वित्तीय लेखा-जोखा से संबंधित रेकॉर्ड मांगा था. अवलोकन में ज्ञात हुआ कि मांग में संलग्न पोस्टल ऑर्डर वैध नहीं है. शिक्षक 26 जनवरी को ही इस मांग पर अड़ गये कि हमको अभी सारी सूचनाएं चाहिए. इस संबंध में प्रधान लिपिक ने उनसे कहा कि नियमानुसार आप पोस्टल ऑर्डर संलग्न करें. आपने आवेदन में सिर्फ दस्तावेजों के अवलोकन की बात कही है. इन दोनों के बीच इसको लेकर विवाद भी हुआ था, जिसको लेकर ही प्रधानाध्यापक को पत्र लिखा गया था. प्रधान लिपिक कौशल किशोर राय ने बताया कि मंगलवार को डीइओ ऑफिस में मैट्रिक का फॉर्म जमा करने जाना था. श्री मिश्र ने छात्रों का भरा हुआ फॉर्म टेबुल पर फेंक दिया था. इस बाबत जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने मुझे व प्रधानाध्यापक को गालियां देनी शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने अपनी स्टिक मेरे पेट में वार कर दिया. उनके साथ अन्य 8-10 लोग भी थे. मैंने बचाव में उन्हें धक्का दिया ,जिससे वे गिर पड़े. इसके बाद मैं प्रधानाध्यपक के साथ हुसैनगंज थाने पहुंचा. वहीं घायल शिक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रधान लिपिक द्वारा मेरे साथ मार-पीट की गयी है. इसका कारण विद्यालय में अनियमितता का विरोध करना है.