खोदावंदुपर (बेगूसराय)
बेगूसराय-रोसड़ा एसएच -55 पर बुधवार की देर रात व्यापार मंडल के पास ट्रक व बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक लेकर भाग रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक चालक दयानंद यादव सूर्यगढ़ा प्रखंड का रहनेवाला है. मृतक की पहचान हरपुर गांव के स्व रामनरेश सिंह के 32 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. थानाध्यक्ष बीरबल राय लोगों को शांत करने का प्रयास किया. इसी बीच चेरिया बरियापुर पुलिस ने ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जाम खत्म हुआ. मृतक के भाई मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उसका भाई नोजल एलिमेंट का मिस्त्री था. वह सपरिवार अपनी ससुराल छौड़ा प्रखंड के सिंहमा गांव में रहता था. रोसड़ा बाजार में उसकी दुकान थी. बीती रात वह टारा चौक से बाइक (डीएल95टी-2439) से रोसड़ा की ओर जा रहा था. बाड़ी मसजिद मोड़ के पास ट्रक से कुचले जाने से रणधीर सिंह की की मौत हो गयी. इस संदर्भ में खोदाबंदपुर थाने में मामला दर्ज कर मृतक का शव कब्जे में लेकर बेगूसराय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.