हाजीपुर. जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष हत्याकांड के मुख्य आरोपित श्रीकांत राय के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की गयी है. इसके साथ ही उस पर कानूनी शिकंजा और कसने लगा है. जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सहित दो लोगों की हत्या में वांछित मुख्य अभियुक्त श्रीकांत पर एसपी की संस्तुति पर डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने सीसीए के तहत कार्रवाई की है. इस एक्ट के तहत कार्रवाई होने के बाद अब आरोपित को जल्द जमानत मिलना आसान नहीं होगा.साथ ही अन्य आपराधिक धाराओं में पुलिस द्वारा श्रीकांत के खिलाफ कार्रवाई करना आसान हो जायेगा. एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने पहले ही श्रीकांत राय के असलहों का लाइसेंस निरस्त करने का आदेश दे दिया था.इस बीच कहा जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपित से कड़ाई से किये गये पूछताछ के दौरान दियारा क्षेत्र में फैले उसके अन्य आपराधिक कृत्यों का भी पता चला है. जिसके तह तक जाने में पुलिस को कामयाबी मिलने की उम्मीद है. मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए धर-पकड़ तेज कर दी है. पुलिस का मानना है कि अन्य आरोपित भी जल्द ही हाथ आ जायेंगे. उनके प्रति भी न्यायालय में आत्मसमर्पण करने में कामयाब न होने देने का पुलिस पहले से ही मन बना चुकी है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि अन्य अभियुक्त जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे.हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जायेगी.
BREAKING NEWS
जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष हत्याकांड : आरोपित पूर्व मुखिया पर लगा सीसीए
हाजीपुर. जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष हत्याकांड के मुख्य आरोपित श्रीकांत राय के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की गयी है. इसके साथ ही उस पर कानूनी शिकंजा और कसने लगा है. जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सहित दो लोगों की हत्या में वांछित मुख्य अभियुक्त श्रीकांत पर एसपी की संस्तुति पर डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने सीसीए के तहत कार्रवाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement