पटना/सीवान: सीवान के सिविल सजर्न डॉ चंद्रशेखर कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय व मुजफ्फरपुर की संयुक्त टीम ने गुरुवार को 50 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद टीम सिविल सजर्न से पहले उनके कार्यालय में पूछताछ की.
इसके बाद उन्हें लेकर मुजफ्फरपुर ले गयी. महानिदेशक पीके ठाकुर ने बताया कि सिविल सजर्न डॉ चंद्रशेखर दोपहर दो बजे अपन आवास पर लकरी नवीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निलंबित सहायक राम जतन प्रसाद से निलंबन मुक्त करने के एवज में 50 हजार रुपये घूस ले रहे थे, तभी निगरानी टीम ने उन्हें पकड़ लिया. 20 दिसंबर को राम जतन प्रसाद ने सीएस द्वारा घूस मांगने की शिकायत निगरानी के से की थी.