बिहारशरीफ : बिहार में नालंदा जिले के राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली 2391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन आज सुबह अचानक पटरी से उतर गया.रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब इस ट्रेन के इंजन को बोगियों से जोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था.
सूत्रों ने बताया कि बाद में इस ट्रेन में दूसरा इंजन जोड़कर करीब एक घंटे विलम्ब से उसे रवाना किया गया. यह ट्रेन सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर राजगीर से दिल्ली के लिये रवाना होती है.