18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा पास करो, सात दिनों में मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस

पटना: लर्निग लाइसेंस की परीक्षा अगर पास कर ली, तो सात दिनों के अंदर लाइसेंस हाथ में होगा. इसके लिए जिला परिवहन कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहले पंद्रह दिनों तक इंतजार करना पड़ता था. यही नहीं, ट्रांसपोर्टर सात दिनों के बदले अब सेम डे टैक्स टोकन ले सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय चालक […]

पटना: लर्निग लाइसेंस की परीक्षा अगर पास कर ली, तो सात दिनों के अंदर लाइसेंस हाथ में होगा. इसके लिए जिला परिवहन कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहले पंद्रह दिनों तक इंतजार करना पड़ता था. यही नहीं, ट्रांसपोर्टर सात दिनों के बदले अब सेम डे टैक्स टोकन ले सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय चालक अब लाइसेंस के लिए माह भर नहीं बैठेंगे.

उन्हें महज पंद्रह दिनों में लाइसेंस प्राप्त हो जायेगा. इसी तरह, वाहनों का अस्थायी निबंधन पंद्रह दिनों के बदले सात दिनों में हो जायेगा. बिहार लोक सेवा अधिकार के तहत परिवहन से जुड़े 18 कार्यो में से आठ के निष्पादन की समय सीमा कम कर दी गयी है. परिवहन से जुड़े कार्यो के निष्पादन में समय सीमा कम होने से लोगों को राहत मिली है. इसे लेकर जिला परिवहन कार्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है. कार्यो के निष्पादन की जिम्मेवारी जिला परिवहन पदाधिकारी ने सहायकों व दो एडीटीओ को सौंपी है.

ऑपरेटरों को भी सौंपी जिम्मेवारी : इसी तरह, कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रत्येक दिन प्राप्त हुए आवेदनों के बारे में शाम में प्रधान सहायक को जानकारी देनी है. लाइसेंस सहित अन्य कार्यो के निष्पादन के लिए प्राप्त आवेदनों को बारीकी से जांच करने व सभी वैध कागजात लेने की जिम्मेवारी भी ऑपरेटरों को ही दी गयी है, ताकि किसी कागजात के अभाव में काम बाधित नहीं हो. ऑपरेटरों को स्पष्ट कहा गया है कि सारे कागजात लेने के बाद ही वे रसीद काटे. इस बाबत वाहन डीलरों को भी सख्त हिदायत देते हुए समय पर कार्यालय में कागजात जमा करने को कहा गया है. मोटर यान निरीक्षक को भी एक सप्ताह के अंदर वाहनों की जांच कर कागजात जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है. समय सीमा में कार्यो के निष्पादन को लेकर की गयी समीक्षा के बाद डीटीओ ने निर्देश भी जारी कर दिया है.

तेजी से निबटाये जा रहे हैं आवेदन : जिला परिवहन कार्यालय में लोक सेवा अधिकार नियम का सख्ती से पालन हो रहा है. इसके तहत निर्धारित समय सीमा से पहले कार्यो का निष्पादन हो रहा है. पहली जून 2013 से 31 दिसंबर 2013 तक लोक सेवा अधिकार के तहत 17 हजार 392 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें 16 हजार 430 आवेदनों का निष्पादन कार्य पूरा हो गया है. शेष आवेदनों से संबंधित कार्यो का भी निष्पादन समय सीमा में होना है, क्योंकि अभी उनकी समय सीमा खत्म नहीं हुई है. मोटर यान निरीक्षक कार्यालय में उक्त अवधि में 1311 आवेदन प्राप्त हुए. सभी का निष्पादन तय समय सीमा के अंदर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें