अतिक्रमण हटाने का विरोध, मची अफरातफरी
पटना : पीएमसीएच परिसर में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुरजोर विरोध किया और पुलिस से भिड़ गये. इस दौरान कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक व धक्का-मुक्की हुई. इसके कारण काफी देर तक अतिक्रमण हटाने का कार्य बाधित रहा और अफरातफरी की स्थिति बनी रही. अंत में पुलिस ने मौके से 20 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. बाद में सभी कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया गया. इन लोगों के खिलाफ धारा 147/353/448/ 504/ 506/109 लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. सिटी एसपी जयंतकांत ने बताया कि अतिक्रमण हटाने गयी टीम की कार्रवाई को बाधित करने व हंगामा करनेवाले असामाजिक तत्वों को जेल भेज दिया गया. वहीं पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ विमल कारक ने बताया कि न्यायालय के आदेश के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.
आंशिक बल प्रयोग
पीएमसीएच परिसर में रविवार के 12 बजे अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस टीम पहुंची. टीम में बीडीओ रज्जन लाल निगम, सीओ महेंद्र गुप्ता, कंट्रोल रूम प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, पीरबहोर थानाध्यक्ष एसए हाशमी, अतिरिक्त पुलिस बल की टीम व वज्रवाहन शामिल थे.
टीम जैसे ही वहां पहुंची, वैसे ही कुछ देर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए पहुंच गये. आम आदमी पार्टी के मगध जोन के संयोजक आरिफ रजा मासूमी का कहना था कि ठंड में बेघर हुए लोग कहां जायेंगे. फिर वे लोग धरने पर बैठ गये.
बाद में पुलिस ने आंशिक बल का प्रयोग करते हुए 20 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें गांधी मैदान थाना ले जाने की जानकारी पा कर सभी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए वहां पहुंचे. इस पर पकड़े गये सभी कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया गया. उधर, कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने गांधी मैदान व पीरबहोर थानों की सुरक्षा बढ़ा दी.