मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह व रामाधार सिंह इंडियन मुजाहिद्दीन व सिमी के आतंकवादियों के निशाने पर है.
उन पर जानलेवा हमला करने की योजना बनायी गयी है. आतंकवादियों के करतूत की भनक लगने के बाद पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी एसएसपी व एसपी को पत्र जारी कर क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने का निर्देश दिया है. वहीं सांसद सुशील कुमार सिंह, सांसद सीपी ठाकुर व गोह के विधायक रण विजय सिंह नक्सली संगठन निशाना बना सकते हैं.
बताया जाता है कि इन नेताओं ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किये जाने को लेकर उग्रवादी संगठनों ने उन पर हमले की योजना बनायी है. मुख्यालय से मिले गोपनीय पत्र के बाद एसएसपी सौरभ कुमार ने मंगलवार को जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष को सचेत किया है.
पत्र में बताया गया है कि शिवहर जिला में नक्सलियों के अलावा आजाद हिंद सेना का भी प्रभाव है. पूर्व में आतंकी या उग्रवादी संगठन ने लैंड माइंस लगा कर या श्रंखला बद्ध बम विस्फोट कर व घात लगा कर विशिष्ट लोगों पर हमला किया है. तीखे मोड़ व पुल-पुलियों के निकट आइइडी विस्फोटक पदार्थ पूर्व से छिपाये जाने की संभावना है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से संदिग्ध स्थानों का एंटी सबोटेज जांच अनिवार्य है. वही 2014 में लोकसभा चुनाव को देखते हुए इन माननीय का राजनैतिक कारणों से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण का कार्यक्रम होगा, इसके लिए उन्हें विशेष सुरक्षा दिये जाने की आवश्यकता है. सभी अंचल के इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे सुरक्षा व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे.