15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनंत सिंह के करीबी की हत्या

पटना: जदयू विधायक अनंत सिंह के करीबी ठेकेदार राजीव सिंह की रविवार की देर रात अपराधियों ने पश्चिमी आनंदपुरी नाले के पास स्थित शिव इंक्लेव अपार्टमेंट के लिफ्ट में गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने कारबाइन व नाइन एमएम से ताबड़तोड़ फायरिंग कर राजीव सिंह के शरीर को छलनी कर दिया. इस मामले […]

पटना: जदयू विधायक अनंत सिंह के करीबी ठेकेदार राजीव सिंह की रविवार की देर रात अपराधियों ने पश्चिमी आनंदपुरी नाले के पास स्थित शिव इंक्लेव अपार्टमेंट के लिफ्ट में गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने कारबाइन व नाइन एमएम से ताबड़तोड़ फायरिंग कर राजीव सिंह के शरीर को छलनी कर दिया. इस मामले में राजीव सिंह के मित्र राजेश कुमार बबलू के बयान पर श्रीकृष्णापुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें भोला सिंह उर्फ भोली और मुकेश को नामजद आरोपित बनाया गया है.

दोनों पंडारक के मूल निवासी हैं. चार की संख्या में रहे अपराधियों ने घटनाको उस समय अंजाम दिया, जब राजीव सिंह लिफ्ट से अपने थर्ड फ्लोर पर स्थित फ्लैट संख्या 302 की ओर जा रहे थे. अपराधियों ने लिफ्ट को सेकेंड फ्लोर पर ही रोक कर राजीव को गोलियों से छलनी कर दिया और पैदल ही अपार्टमेंट के लोहे के गेट को फांद कर फरार हो गये.राजीव सिंह की लिफ्ट में ही मौत हो गयी.

जानकारी मिलते ही उनके कई सहयोगी अपार्टमेंट में पहुंचे और शव को लेकर विधायक अनंत सिंह के आवास पर पहुंचे. श्रीकृष्णापुरी के थानाध्यक्ष ईश्वरचंद्र विधा सागर भी अपार्टमेंट में पहुंचे और फिर वहां से विधायक के आवास पर गये और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच में लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से नाइन एमएम के पांच खोखे बरामद किये हैं. इसके अलावा अपराधियों की चप्पल भी बरामद की गयी है. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर से अंगुली व खून के नमूनों को अपने साथ ले गयी.

फ्लैट संख्या 201 में रहनेवालों ने दिया घटना को अंजाम उसी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 201 में रहनेवाले अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. वे लोग पहले से ही अपने फ्लैट का गेट खोल कर राजीव सिंह का इंतजार कर रहे थे. उस फ्लैट के दरवाजे के सामने से ही लिफ्ट गुजरती है. यह फ्लैट जमीन मालिक प्रवीण सिन्हा का है. वह बगल में ही स्थित शिवानील अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 401 में रहते हैं. उन्होंने इस फ्लैट को इसी माह अपने को दवा कंपनी का अधिकारी बतानेवाले सुधीर सिन्हा को किराये पर दिया था, जिसमें चार युवक नौ दिसंबर से रह रहे थे. इसने फ्लैट मालिक को जो अपना आइडी प्रुफ दिया था, उसमें छपरा के वाजितपुर का पता लिखा था. हालांकि, पुलिस इस आइडी प्रुफ को गलत मान कर चल रही है. इस संबंध में पुलिस छानबीन करने में लगी है.

गार्ड को दी धमकी
रविवार की देर रात 12 बजे राजीव सिंह किसी के साथ स्कॉर्पियों से अपने अपार्टमेंट में लौटे. अपार्टमेंट में तैनात गार्ड सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मैं उनकी आवाज सुन कर गेट पर पहुंचा और गेट को खोला. इसके बाद गेट को बंद करने लगा. राजीव सिंह धीरे-धीरे लिफ्ट तक पहुंचे और ऊपर की ओर जाने लगे. मैं आराम करने चला गया. इसी बीच गोलियों की आवाज सुनाई दी और मैं दौड़ता हुआ सीढ़ियों के पास पहुंचा. वैसे ही हथियारों से लैस चार अपराधी दौड़ते हुए सीढ़ियों से नीचे उतरे और उन पर हथियार तान दिया और कहा- हट जाओ, नहीं तो गोली मार देंगे. इसके बाद मैं हट गया. फिर सभी गेट फांद कर भाग गये.

आपसी रंजिश में दिया गया घटना को अंजाम
पुलिस को जो अब तक जानकारी मिली है, उसके अनुसार आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. राजीव सिंह, भोला सिंह उर्फ भोली व मुकेश आपस में दोस्त थे. लेकिन, इन दिनों राजीव सिंह विधायक अनंत सिंह का करीबी हो गया था और यह बात भोला व मुकेश को चुभती थी, क्योंकि ठेकेदारी से जुड़ा सारा काम राजीव सिंह को मिल रहा था. इसके अलावा कुछ दिन पहले भोला के आवास पर पुलिस ने छापेमारी की थी और कुछ हथियार बरामद किये थे. भोला को शक था कि राजीव ने ही पुलिस को इसकी जानकारी दी थी.

कई कांडों का आरोपित था राजीव सिंह
राजीव सिंह काफी शातिर अपराधी रहा है. इसके खिलाफ पटना के अलावा वैशाली, मुजफ्फरपुर, नालंदा, बरौनी में हत्या व रंगदारी के मामले दर्ज हैं. बाढ़, मरांची, पंडारक, गांधी मैदान, गर्दनीबाग में डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले है. केवल बाढ़ में एक दर्जन से अधिक हत्या, फिरौती के लिए अपहरण, रंगदारी के मामले है. लगभग मामलों में पुलिस ने चाजर्शीट दाखिल कर दी है.

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि प्रथमदृष्टया घटना आपसी रंजिश का परिणाम है. इस मामले में दो नामजद आरोपी बनाये गये है. जिनकी पूर्व से भी दुश्मनी चल रही थी. हालांकि, हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है.

20 दिन, 20 गोलियां
हत्यारे नौ दिसंबर को उसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 201 में किरायेदार के रूप आये थे और 29 दिसंबर की रात को घटना को अंजाम दिया गया. पूरे 20 दिन बाद राजीव सिंह पर 20 गोलियां बरसायी गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें