पटना: राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू करने की तैयारी अंतिम दौर में है. मुख्य सचिव ने प्रमंडलीय आयुक्तों और सभी डीएम को निर्देश जारी कर कहा है कि 15 जनवरी तक अधिनियम के तहत सुयोग्य पात्र को राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
मुख्य सचिव एके सिन्हा ने कहा है कि एक फरवरी 2014 के पूर्व राशन कार्ड की छपाई जिला स्तर पर होगी.
राशन कार्ड वरिष्ठ महिला सदस्य के नाम पर जारी करने का उन्होंने निर्देश दिया है. उन्होंने राशन कार्ड का निर्धारण सामाजिक, आर्थिक और जातीय गणना के आधार पर तैयार होगा.