25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पुलिस ने रात में की छापेमारी

तरवारा (सीवान). एसपी विवेक कुमार के निर्देश पर यौनशोषण के आरोपित तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा की गिरफ्तारी के लिए महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी ने सशस्त्र बलों के साथ शनिवार की देर रात छापेमारी की. कुहासे व कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए आरोपित के पैतृक गांव रौजा गौर में पुलिस […]

तरवारा (सीवान).

एसपी विवेक कुमार के निर्देश पर यौनशोषण के आरोपित तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा की गिरफ्तारी के लिए महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी ने सशस्त्र बलों के साथ शनिवार की देर रात छापेमारी की. कुहासे व कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए आरोपित के पैतृक गांव रौजा गौर में पुलिस ने करीब आधे घंटे चली छापेमारी में आरोपित का पूरा घर खंगाल डाला. साथ ही झाड़-फूंक कराने आयी महिलाओं व पुरुषों से थानाप्रभारी पूनम कुमारी ने सघन पूछताछ की और डांट-फटकार कर छोड़ दिया. हालांकि आरोपित मस्तान बाबा पुलिस गिरफ्त से अभी भी बाहर है. मालूम हो कि थानाप्रभारी ने न्यायालय से अनुमति लेकर आरोपित के घर इश्तिहार चिपका चुकी है. थानाप्रभारी का कहना है कि कोर्ट अभी बंद है. खुलने पर न्यायालय से अनुमति लेकर उसके निवास स्थान को कुर्क कर दिया जायेगा. उन्होंने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार वालों से मदद मांगी है. बता दें कि पुलिस की छापेमारी और आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीण जनता का आरोप है कि पीड़िता परिवार गरीब व लाचार है. इसलिए उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है. वहीं अगर आरोपित असगर अली उर्फ मस्तान बाबा की मां मुन्नी बेगम को अगर पुलिस हिरासत में ले ले तो कई ऐसे संगीन राज पुलिस के समक्ष खुल जायेंगे. साथ ही आरोपित मस्तान बाबा भी आसानी से गिरफ्तार हो जायेगा. क्योंकि वह कहां है और क्या कर रहा है उसे पल-पल की जानकारी है.

सीएम के जनता दरबार में जायेगी पीड़िता

अगर सीवान की पुलिस प्रशासन से मुङो न्याय नहीं मिला तो मैं मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाऊंगी. यह बातें महिला थाने में दर्ज कांड संख्या 105/13 के सूचक ने कहीं. उसका कहना है कि पुलिस कप्तान पर भरोसा है, न्याय जरूर मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें