गोपालगंज
आर्थिक अपराधियों की कुंडली तैयार करने में पुलिस जुट गयी है. केंद्रीय गृह मंत्रलय के आदेश पर अकूत संपत्ति अजिर्त करनेवालों की गोपनीय जानकारी के आधार पर उनक ी कुंडली तैयार की जा रही हैं. डीएसपी स्तर पर यह गोपनीय रिपोर्ट तैयार कर फरवरी तक केंद्रीय गृह मंत्रलय को रिपोर्ट भेजनी है. इस रिपोर्ट के आधार पर आर्थिक अपराधियों पर शिकंजा कसने की रणनीति तैयार होगी. बता दें कि अवैध कारोबार से अकूत संपत्ति अजिर्त करनेवालों को आर्थिक अपराध की श्रेणी में रखा गया है. इतना ही नहीं, सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारी हो या कर्मचारी, वे अगर अपने पद का दुरुपयोग कर अकूत संपत्ति अजिर्त किये हैं तो इनकी गोपनीय सूची तैयार की जा रही है. चौकीदारों के माध्यम से भी सूचना इकट्ठा की जा रही है कि गांव में पिछले तीन वर्ष के भीतर वैसे कौन लोग हैं, जो पहले खाने को मुहताज थे. आज करोड़पति बने हुए हैं. इसकी जांच की जायेगी कि आखिर इनके पास संपत्ति कहां से आयी. कौन सा काम इनके द्वारा किया जा रहा है कि वे रातों रात करोड़पति बन गये. आर्थिक अपराध की श्रेणी में वैसे लोगों को शामिल किया जाना है जो तस्करी, अवैध कारोबार के जरिये अकूत संपत्ति अजिर्त किये हैं. जिले में 264 लोगों को ऐसा पाया गया है, जो महज साल-डेढ़ साल में अकूत संपत्ति अजिर्त कर चुके हैं. गृह मंत्रलय को भेजी जानेवाली इस रिपोर्ट में कई सफेदपोश लोगों का नाम भी शामिल है. इस रिपोर्ट के आधार पर लोकसभा चुनाव के पहले कार्रवाई तय मानी जा रही है.