पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि वर्ष 2002 के दंगा मामले में गुजरात अदालत के नरेंद्र मोदी जी को क्लीन चिट दिया जाना कथित छद्म धर्मनिरपेक्षता वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंह पर तमाचा है और नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा से गठबंधन तोडने वाले नीतीश को जनता से माफी मांगनी चाहिए.
सुशील ने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट को मंजूर करते हुए गुजरात मेट्रोपोलिटन कोर्ट द्वारा वर्ष 2002 के दंगा मामले में नरेंद्र मोदी जी को क्लीन चिट दिया जाना कथित छद्म धर्मनिरपेक्षता वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंह पर तमाचा है और नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा से गठबंधन तोडने वाले नीतीश को जनता से माफी मांगनी चाहिए.भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पूर्व आईएएस अधिकारी आर के सिंह का आज स्वागत करते हुए सुशील ने आज कहा कि जदयू के साथ वापस जाने का सवाल नहीं उठता.
नरेंद्र मोदी की तरफदारी करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एसआईटी का गठन उच्चतम न्यायालय ने किया था और उसमें गुजरात के कोई अधिकारी शामिल नहीं था तथा गुजरात अदालत ने वर्ष 2002 के दंगा में उनका हाथ नहीं होने पर मुहर लगा दी है.