15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील ने कहा, नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दिया जाना नीतीश के मुंह पर तमाचा

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि वर्ष 2002 के दंगा मामले में गुजरात अदालत के नरेंद्र मोदी जी को क्लीन चिट दिया जाना कथित छद्म धर्मनिरपेक्षता वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंह पर तमाचा है और नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा से गठबंधन तोडने वाले […]

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि वर्ष 2002 के दंगा मामले में गुजरात अदालत के नरेंद्र मोदी जी को क्लीन चिट दिया जाना कथित छद्म धर्मनिरपेक्षता वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंह पर तमाचा है और नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा से गठबंधन तोडने वाले नीतीश को जनता से माफी मांगनी चाहिए.

सुशील ने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट को मंजूर करते हुए गुजरात मेट्रोपोलिटन कोर्ट द्वारा वर्ष 2002 के दंगा मामले में नरेंद्र मोदी जी को क्लीन चिट दिया जाना कथित छद्म धर्मनिरपेक्षता वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंह पर तमाचा है और नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा से गठबंधन तोडने वाले नीतीश को जनता से माफी मांगनी चाहिए.भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पूर्व आईएएस अधिकारी आर के सिंह का आज स्वागत करते हुए सुशील ने आज कहा कि जदयू के साथ वापस जाने का सवाल नहीं उठता.जदयू नेताओं के यह कहे जाने कि अदालत के उक्त निर्णय के बावजूद नरेंद्र मोदी एक सांप्रदायिक नेता हैं सुशील ने कहा कि क्या वे कोर्ट निर्णय के उपर हैं?

नरेंद्र मोदी की तरफदारी करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एसआईटी का गठन उच्चतम न्यायालय ने किया था और उसमें गुजरात के कोई अधिकारी शामिल नहीं था तथा गुजरात अदालत ने वर्ष 2002 के दंगा में उनका हाथ नहीं होने पर मुहर लगा दी है.उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सांसद की पत्नी जकिया जाफरी ने नानावती आयोग के समक्ष कोई आरोप लगाया तथा घटना के चार साल बाद आरोप लगाया.

सुशील ने आरोप लगाया कि राजनीतिक स्तर पर इस लडाई में हार जाने पर कांग्रेस कुछ स्वयंसेवी संगठनों को नरेंद्र मोदी के खिलाफ भडकाने में लगी है. सुशील और सिंह ने राज्य सरकार द्वारा इस मामले की जांच किए जाने के बावजूद केंद्रीय मंत्रिमंडल पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ जांच के लिए आयोग का गठन किए जाने की आलोचना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें