Advertisement
महिला रेल यात्रियों ने हक के लिए लगाई गुहार
मामला ट्रेनों के महिल बोगियों पुरुष यात्रियों द्वारा सफर करने का संवाददाता,जहानाबाद (नगर) पटना-गया रेलखंड पर परिचालित ट्रेनों के महिला बोगियों में पुरुष यात्रियों का कब्जा रहने से महिला यात्रियों को काफी परेशानी होती है. महिला यात्रियों को खड़ा होकर प्रतिदिन यात्र करने को विवश होना पड़ता है. वहीं इस दौरान उन्हें पुरुष यात्रियों से […]
मामला ट्रेनों के महिल बोगियों पुरुष यात्रियों द्वारा सफर करने का
संवाददाता,जहानाबाद (नगर)
पटना-गया रेलखंड पर परिचालित ट्रेनों के महिला बोगियों में पुरुष यात्रियों का कब्जा रहने से महिला यात्रियों को काफी परेशानी होती है. महिला यात्रियों को खड़ा होकर प्रतिदिन यात्र करने को विवश होना पड़ता है. वहीं इस दौरान उन्हें पुरुष यात्रियों से भद्दी-भद्दी बातें सुनने को मिलता है. कई बार तो महिला से छेड़-छाड़ भी हो जाती है. जिसकी शिकायत महिला यात्री द्वारा जीआरपी से किया जाता है.
दैनिक महिला यात्रियों द्वारा महिला बोगियों को पुरुषों के कब्जे से मुक्त कराने हेतु कई बार जीआर पी एवं आरपीएफ से गुहार लगायी गई है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होते देख महिला यात्रियों ने महिला हेल्प लाइन से गुहार लगायी है कि उन्हें उनका हक दिलाया जाये. दैनिक महिला यात्रियों ने महिला हेल्प लाइन को रजिस्ट्री डाक से आवेदन भेज यह कहा है कि पीजी रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों में महिला बोगियों में पुरुषों का वर्चस्व रहने के कारण महिला यात्रियों को खड़ा होकर प्रतिदिन यात्र करने को विवश होना पड़ रहा है. इधर महिला हेल्प लाइन के परियोजना प्रबंधक ज्योत्सना कुमारी ने आवेदन प्राप्ति के उपरांत जीआरपी तथा आरपीएफ से बात कर महिला बोगियों में यात्र करने वाले पुरुष यात्रियों पर कार्रवाई करने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement