पटना: विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को नरेंद्र मोदी साकार करेंगे. वाजपेयी जी का जीवन प्रेरणा स्नेत है. वे इतने लोकप्रिय और सर्वमान्य नेता रहें कि गैर कांग्रेसी होते हुए भी प्रधानमंत्री की कुरसी पर आसीन हुए. उनके पीएम कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल के रूप में जाना जाता है. वे विदेशी ताकतों के आगे नहीं झुके. अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर पूरी दुनिया को लोहा मनवाया. महंगाई पर अंकुश लगाया. उक्त बातें वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में अटल जी के 89 वें जन्मदिन पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे.
देश को दी नयी दिशा : पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अटल जी के कार्यो को आगे बढ़ाने की जरूरत है. बहुत कम ही समय में उन्होंने देश को नयी दिशा दी. भ्रष्टाचार और महंगाई पर अंकुश लगा कर उन्होंने गरीबों की चिंता की. परमाणु परीक्षण कर अमेरिका सहित कई देशों को अपनी ताकत का अहसास कराया. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अटल जी के सपनों का भारत बनाने को तत्पर है.
समारोह को प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा, ब्रजेश रमण, धीरेंद्र सिंह, पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद, बालेश्वर सिंह भारती, विधायक दिलमणि देवी,अजय मिश्र, बीके सुधांशु, बैद्यनाथ रमण, अवधेश पांडेय, मुन्ना चौधरी, युगल किशोर पांडेय, मनोरंजन दूबे कमल, अरविंद कुमार सिंह, पूर्व महापौर संजय कुमार, विश्ेश्वर ओझा, टीएन सिंह, अचल कुमार सिन्हा, रामा शंकर सिंह, सुजीत कुमार सिंह, जनार्दन शर्मा योगी, कोमल चौधरी, संजय रॉय, विमल प्रकाश, नीरज दूबे, रमेश सिंह और अरविंद चौधरी ने भी संबोधित किया. उधर, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने दिल्ली में उनके आवास पर जाकर अटल जी के चरण छुए और आशीर्वाद लिया. उन्होंने उनके स्वस्थ जीवन की कामना की.
स्लम बस्तियों में बांटी पाठ्य सामग्री
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर भारतीय जनता युवा मोरचा और अति पिछड़ा मंच ने स्लम बस्तियों के बच्चों में पाठ्य पुस्तक वितरित की और गरीबों को खिचड़ी भोज कराया. यारपुर की स्लम बस्ती में बच्चों में पाठ्य सामग्रियां वितरित की गयीं. वितरण विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने किया. उन्होंने बेहतर शिक्षण कार्य के लिए शशि भूषण शर्मा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि अटल जी का सपना था कि देश का कोई भी व्यक्ति निरक्षर न रहे. इसलिए उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत की थी.
कार्यक्रम में भाजयुमो के सुनील यादव, साकेत सिंह, रूप नारायण मेहता, संजय गुप्ता, अतुल कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अनामिका सिंह, दिलीप सिंह, कुमार राघवेंद्र, अर्चना रॉय, राजू चौरसिया और राजेश कुमार आदि मौजूद थे. भाजपा अति पिछड़ा मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि अटल जी का सोच है ‘नर सेवा ही नारायण सेवा है’. मंच उनके विचारों को चरितार्थ करेगी और उनके बताये रास्ते पर चलेगी. कार्यक्रम में प्रो. सूरज नंदन कुशवाहा, ब्रजेश रमण, लल्लू शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, राज कुमार चंद्रवंशी, प्रेम कुमार प्रजापति, गौरी शंकर बिंद, संजय निषाद और शिव कुमार निषाद मौजूद थे.