भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के सबौर थाना अंतर्गत इंगलिश फरक्का गांव के निकट एक ऑटोरिक्शा से जेल ले जाये जा रहे दो अपराधी आज न्यायिक हिरासत से फरार हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के अमराहा गांव निवासी फुलचंद कुमार और मुकेश कुमार को सनोखर थाना क्षेत्र से दो ट्रांसफार्मर से तांबे का तार चोरी करने के आरोप में अमदंडा थाने की पुलिस ने काझा गांव के समीप कल गिरफ्तार किया था.
सूत्रों ने बताया कि इन दोनों को आज पुलिस एक ऑटोरिक्शा से न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने के लिए जिला मुख्यालय ले जा रही थी कि तभी वे ऑटोरिक्शा से कूदकर फरार हो गए.
पुलिस उपाधीक्षक कहलगांव नीरज कुमार ने इन अपराधियों को ले जा रहे चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की अनुशंसा की है. उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह सन्हौला थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक और खलासी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक अपराधी भी पुलिस हिरासत से फरार हो गया था जिसे अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है.