पटना : शनिवार को भी ट्रेनों के परिचालन पर कोहरे का असर दिखा. इसकी वजह से पटना जंकशन से नयी दिल्ली जानेवाली जनसाधारण, संपूर्ण क्रांति व मगध सहित कई गाड़ियां घंटों लेट खुलीं. दिल्ली से पटना होकर गुजरने वाली दर्जनों गाड़ियां भी 18 घंटे तक लेट रहीं.
जानकारी के मुताबिक राजेंद्रनगर से खुल कर नयी दिल्ली जाने वाली 12387 जनसाधारण आठ घंटे, 12393 संपूर्ण क्रांति साढ़े चार घंटे और 12401 मगध साढ़े पांच घंटे लेट रही. राजधानी छोड़ नयी दिल्ली जानेवाली अन्य गाड़ियों के देर रात खुलने से इनमें सफर करनेवाले हजारों यात्री परेशान दिखे. ट्रेनों की रनिंग स्टेटस जानने के लिए वेबसाइट पर अधिक हिट होने से कई बार इसका सर्वर भी फेल हो गया.
विलंब से चलने वाली दूसरी गाड़ियों में 15647 ओखा-गुवाहटी ढाई घंटे, 12368 दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला साढ़े 11 घंटे, नयी दिल्ली-इस्लामपुर 12402 साढ़े आठ घंटे, 12370 कुंभ एक्स चार घंटे, 12394 नयी दिल्ली-पटना संपूर्ण क्रांति साढ़े घंटे, 15484 फरक्का पंद्रह घंटे, 12392 नयी दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी सात घंटे और 13112 लालकिला छह घंटे लेट रही.
देर से उड़ी फ्लाइट
कोहरे से विमान परिचालन को नहीं मिली है निजात. हां, शनिवार को पटना एयरपोर्ट से उड़ने या पहुंचने वाली कोई फ्लाइट रद्द तो नहीं हुई, मगर आधा दर्जन से अधिक फ्लाइट लेट जरूर रहीं. इंडिगो की दिल्ली-रांची-पटना फ्लाइट डेढ़ घंटे लेट रही.
इसी तरह, एयर इंडिया की दिल्ली-पटना तीन घंटे, जबकि पटना-दिल्ली फ्लाइट डेढ़ घंटे विलंब से उड़ी. गो एयर की दिल्ली फ्लाइट भी तीन घंटे लेट रही. विमानों के लगातार विलंब परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.