15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुज जैसा भूकंप आया तो पटना में मरेंगे लाखों

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में बेतरतीब ढंग से बन रहे मकानों पर चिंता जतायी और कहा कि आनेवाले दिनों में पटना कंक्रीट का जंगल बन जायेगा.मुख्यमंत्री ने कहा, लोग जहां चाह रहे हैं, वहीं मकान बना बना रहे हैं. सड़क, सीवरेज, ड्रेनेज आदि की उन्हें कोई चिंता नहीं है. एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में बेतरतीब ढंग से बन रहे मकानों पर चिंता जतायी और कहा कि आनेवाले दिनों में पटना कंक्रीट का जंगल बन जायेगा.मुख्यमंत्री ने कहा, लोग जहां चाह रहे हैं, वहीं मकान बना बना रहे हैं. सड़क, सीवरेज, ड्रेनेज आदि की उन्हें कोई चिंता नहीं है. एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कैसे पहुंचेंगी, इसकी किसी को फिक्र नहीं. ऐसे में आपदा की घड़ी में किसी को बचाना मुश्किल होगा. गुजरात के भुज जैसा यहां भूकंप आया, तो कम-से-कम पांच लाख लोगों की जान जायेगी. वह शुक्रवार को बिल्डिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की काउंसिल के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शहरीकरण की रफ्तार धीमी है. यहां शहरीकरण मात्र 11. 2 प्रतिशत है. इसमें वृद्धि होनी चाहिए. शहरों का विस्तार और वहां नागरिक सुविधाएं बहाल होनी चाहिए. सरकार की योजना रीजनल हब बनाने की है. पटना के अलावा भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा शहरों का भी विकास होना चाहिए. शहरों में नागरिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार ने अरबन ट्रांसपोर्ट बनाया है. जल्द ही इंटर स्टेट बस टर्मिनल स्टेशन बनेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में शहरों की संख्या बढ़ायी जायेगी. राज्य सरकार ने बिल्डिंग बाइलॉज बनाया है. छोटे शहरों को विकसित किया जायेगा. निजी टाउनशिप भी बसाये जा सकेंगे. बिल्डरों को सुरक्षा और काम करने का माहौल दिया जायेगा. कोई उनसे रंगदारी नहीं मांगेगा, इसकी गारंटी देता हूं. बिल्डर ऐसे मकान बनाएं, जो भूकंप के हल्के झटके में न ढहें. मकान बनाने में कमजोर तबके का भी ख्याल रखना होगा.

उन्होंने कहा कि ग्रीन बिल्डिंग निर्माण के मामले में तो सरकार ने पहल भी की है. हमारी सरकार ने अरबन प्लानिंग एक्ट बनाया. इसे बनाने के पहले देश भर के मॉडलों का गहन अध्ययन किया गया. शहरी विकास के लिए नीति बनाने पर सवा साल से लगातार काम हो रहा है. सभी समस्याओं को लेकर बिल्डिंग बाइलॉज बनाया गया है. अरबन प्लानिंग एक्ट में इलाकों को डेवलप करने का प्लान है. इसके तहत कोई भी प्राइवेट टाउनशिप बना सकता है. लैंड एक्यूजेशन एक्ट भी बना है.

इस मौके पर नगर विकास विभाग के सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, नरेंद्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, सचिंद्र चंद्र, आनंद गुप्ता, एमके ठाकुर, एडी सिंह, भावेश कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

बिहार में बेहतर माहौल : सनैया
बिल्डिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सनैया ने कहा कि बिल्डरों के लिए बिहार में काम करने का बेहतर माहौल है. एक जमाना था कि कोई बिल्डर यहां आना नहीं चाहता था. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मणिकांत ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद के मोरचे पर बिहार ने ऊंची छलांग लगायी है. उन्होंने सरकार को आश्वस्त किया कि बिहार में बिल्डर्स भूकंपरोधी मकान मनायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें