पटना: चौक थाना क्षेत्र के हरनाहा कॉलोनी निवासी शाहेदा बानो को बीते दिन दबंगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. दबंग भी कोई और नहीं, बल्कि उनका अपना सहोदर भाई है. इसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में की, लेकिन थानाध्यक्ष ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
इसे लेकर वह गुरुवार को एसएसपी से मिली. एसएसपी मनु महाराज ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. हरनाहा कॉलोनी निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शाहेदा बानो का कहना है कि शादी के वक्त उसके पिता बदरुल हसन ने एक कट्ठा जमीन उनके नाम की थी. उस जमीन को हड़पने के लिए उनका सगा भाई महताब आलम ने कई बार उस पर दबाव डाला. लेकिन जब वह भाई को जमीन देने का तैयार नहीं हुई, तो वह जान से मारने की धमकी देने लगे. एक सप्ताह पहले महताब ने उसके घर आ कर जमीन उनके नाम से कराने का दबाव डाला.
शाहेदा ने जब उक्त जमीन के संबंध में कोई भी बात करने से इनकार कर दिया, तो महताब ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में की, लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि वह संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच का निर्देश दे दिये हैं. सही रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.