मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिला के जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक चलती ट्रेन में चढने के क्रम में संतुलन खोने से आज एक अज्ञात यात्री की प्लेटफार्म के नीचे पटरी पर गिरकर मौत हो गयी.
राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन के आज जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचने पर एक अज्ञात यात्री के चलती ट्रेन पर चढने का प्रयास करने किया और असंतुलित होकर प्लेटफार्म के नीचे पटरी पर गिरने से उसकी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी. सूत्रों ने बताया कि मृतक के पास से एक मोबाइल फोन मिला है जिसके आधार पर उसके बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.