पटना: मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के निर्माण को लेकर मगध महिला कॉलेज व वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज का रास्ता बंद नहीं किया जायेगा. भवन निर्माण विभाग इस रास्ते में कोई परिवर्तन नहीं करेगा. इसके लिए अब कन्वेंशन सेंटर की परियोजना में बदलाव किया जायेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भवन निर्माण विभाग के सचिव चंचल कुमार को मुख्य सचिव के साथ बैठक कर समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया. इस मसले को लेकर मगध महिला कॉलेज कीछात्राओंने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदर्शन किया था.
भवन निर्माण विभाग के सचिव चंचल कुमार ने बताया कि गांधी मैदान के पास अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण शुरू हो गया है. पिछले वर्ष 5000 लोगों की क्षमतावाले अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर ज्ञान भवन के निर्माण की मंजूरी मंत्रिमंडल ने दी थी. इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर निविदा कर कार्य शुरू किया गया. जून, 2012 में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय हुआ था कि 12 मीटर चौड़ी डेडिकेटेड पहुंच पथ मगध महिला कॉलेज व वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज को लिए दिया जाये और वर्तमान पहुंच पथ को परियोजना के उपयोग में लाया जाये. इसके बाद मगध महिला कॉलेज, वीमेंस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की छात्रओं ने अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका जतायी थी. छात्रओं के हित को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को समाधान ढूंढ़ने का आदेश दिया था.
बैठक में शिक्षा के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विधि विभाग के सचिव विनोद कुमार भी मौजूद थे.