21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी चिकित्सक स्थानांतरित, स्वास्थ्य प्रबंधक बरखास्त

छपरा (सारण). सिविल सजर्न डॉ विनय कुमार यादव ने मांझी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेए गोस्वामी को पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया है, जबकि स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार को संविदा मुक्त करने का आदेश दिया है. सिविल सजर्न ने यह कार्रवाई जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर की […]

छपरा (सारण). सिविल सजर्न डॉ विनय कुमार यादव ने मांझी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेए गोस्वामी को पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया है, जबकि स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार को संविदा मुक्त करने का आदेश दिया है. सिविल सजर्न ने यह कार्रवाई जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर की है. बार-बार चेतावनी के बावजूद प्रभारी चिकित्सक तथा स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा सरकारी आदेशों का अनुपालन नहीं करने और विभागीय कार्यो के निष्पादन में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में सिविल सजर्न ने कार्रवाई का आदेश दिया है. शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान डीएम ने मांझी प्रखंड में स्वास्थ्य कार्यक्रमों तथा चिकित्सा सेवा की प्रगति धीमी रहने पर कड़ा एतराज प्रकट किया था और दोनों के खिलाफ गंभीर दंडात्मक कार्रवाई का निर्देश सिविल सजर्न को दिया था. सिविल सजर्न ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनों को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने तथा स्वास्थ्य कार्यक्रमों को ग्रास रूट पर लागू करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण व कड़े कदम उठाये गये हैं. यह अभी शुरुआती दौर है. कर्तव्य के प्रति लापरवाह तथा सरकारी आदेशों की अवहेलना करनेवालों को चिह्न्ति किया जा रहा है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें