संवाददाता, छपरा (नगर)
शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में विभिन्न प्रखंडों में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माण कार्य में सुस्ती पर डीएम कुंदन कुमार ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी. वहीं उन्होंने डीपीओ, सर्वशिक्षा के साथ ही अमनौर, मकेर व दरियापुर के बीइइओ के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश डीइओ को दिया.बैठक में उन्होंने मिड डे मील, सर्वशिक्षा अभियान, माध्यमिक शिक्षा, लेखा योजना, साक्षरता के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित डीपीओ को स्कूलों की मॉनीटरिंग कर सरकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने की बात कही. डीएम ने सरकार द्वारा निर्धारित 16 से 31 दिसंबर के बीच स्कूलों में कैंप लगा कर, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन, साइकिल, पोशाक योजना के तहत राशि का वितरण सुनिश्चित कराने की बात कही.
डीएम ने संबंधित बीइइओ व एचएम को आपसी समन्वय स्थापित कर हर हाल में समय सीमा के भीतर विभिन्न मद में आवंटित राशि का वितरण छात्रों के बीच करने को कहा. उन्होंने कहा कि राशि वितरण में किसी भी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उधर बैठक में डीएम ने आसन्न चुनाव के पूर्व जिन विद्यालयों में निर्माण कार्य व रंग- रोगन का कार्य चल रहा है उसे शीघ्र पूरा करने का भी निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया.
बैठक में डीइओ मधुसूदन पासवान, डीपीओ स्थापना अमर भूषण, डीपीओ सर्व शिक्षा नीरज कुमार, डीपीओ लेखा एवं योजना कुमार अरविंद सिन्हा समेत अन्य डीपीओ व विभिन्न प्रखंडों के बीइइओ उपस्थित थे.