23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू को जमानत,राबड़ी ने की सुप्रीम कोर्ट की सराहना

पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने पति एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद को आज जमानत मिलने पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत किया और कहा कि उन्हें हमेशा से ही न्यायपालिका में विश्वास था. चारा घोटाले से संबंधित मामले में लालू को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त […]

पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने पति एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद को आज जमानत मिलने पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत किया और कहा कि उन्हें हमेशा से ही न्यायपालिका में विश्वास था.

चारा घोटाले से संबंधित मामले में लालू को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राबड़ी ने यहां 10 सकरुलर रोड स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘न्यायपालिका में मेरा विश्वास था कि यह मेरे पति के साथ इंसाफ करेगी.’’ यह उल्लेख करते हुए कि रांची जेल से लालू की रिहाई आम चुनाव में उनकी पार्टी की चुनावी संभावनाओं को मजबूत करेगी, राबड़ी ने कहा कि राजद सुप्रीमो और अन्य नेता बिहार में आगामी महीनों में जबर्दस्त प्रचार अभियान शुरु करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने स्वीकार किया कि चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख की दोषसिद्धि और उसके बाद मिली सजा से पार्टी और इसके कार्यकर्ताओं पर हतोत्साहित करने वाला असर पड़ा था, लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इस घटनाक्रम से पार्टी कमजोर हुई.राजद की चुनावी रणनीति के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्ष बलों के बीच एकता के लिए काम करते हुए नए उत्साह के साथ आम चुनाव लड़ेगी. अन्य वरिष्ठ राजद नेता और विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सम्राट चौधरी ने कहा कि आज का दिन शीर्ष अदालत के फैसले का जश्न मनाने का दिन है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह राजद कार्यकर्ताओं के लिए जश्न मनाने का दिन है.’’उच्चतम न्यायालय से लालू को जमानत मिलने पर राजद विधायक भाई दिनेश राज्य विधानसभा परिसर में हर किसी को मिठाई बांटते दिखाई दिए.भोजपुर जिले से विधायक दिनेश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मिठाई देने की कोशिश की, लेकिन नीतीश ने विधानसभा के भीतर प्रवेश करते हुए विनम्रतापूर्वक मिठाई लेने से इनकार कर दिया.

इसके पूर्व न्यायालय के फैसले के बारे में सुनकर दिनेश ने राज्य विधानसभा में प्रवेश करते हुए लालू के समर्थन में नारे लगाए जिससे विधायकों के बीच जिज्ञासा पैदा हो गई. उच्चतम न्यायालय के फैसले की खुशी में जिलों में राजद नेता और कार्यकर्ता घरों से बाहर निकल आए और वे पटाखे चलाते तथा एक-दूसरे को रंग लगाते देखे गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें