पटना:ग्रामीण विकास विभाग में संविदा पर ग्रामीण आवास सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक व लेखा सहायक के 10677 पदों पर बहाली 24 जनवरी तक होगी. इन पदों पर बहाली के लिए 29 नवंबर तक आवेदन लिये जायेंगे.
ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि 29 नवंबर को आवेदन प्राप्त करने के तुरंत बाद पदवार, जिलावार व श्रेणीवार मेधा सूची तैयार की जायेगी. मेधा सूची प्रारूप को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. इसके सात दिन के अंदर दावा व आपत्ति दायर किया जा सकता है. दावा व आपत्ति का निबटारा डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी.
अंतिम रूप से तैयार मेधा सूची के आधार पर बहाली होगी. साथ ही हर जिले में प्रतीक्षा सूची भी बनेगी, ताकि योगदान नहीं करने की स्थिति में इन्हें मौका दिया जायेगा. 26 नवंबर तक ग्रामीण आवास सहायक के लिए 401763, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक के लिए 54204 और लेखा सहायक के लिए 30289 आवेदन मिले हैं. बहाली को लेकर विभाग में विशेष प्रकोष्ठ गठित की गयी.