18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस या भाजपा के समर्थन के बिना कोई तीसरा मोर्चा नहीं : पासवान

नयी दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि अगले साल आम चुनाव के बाद अगर तीसरे मोर्चे को उभरना है, तो उसे कांग्रेस या भाजपा में से किसी एक का समर्थन जरूरी है. पासवान ने कहा, देखिए, कांग्रेस या भाजपा के समर्थन के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं है. उनका […]

नयी दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि अगले साल आम चुनाव के बाद अगर तीसरे मोर्चे को उभरना है, तो उसे कांग्रेस या भाजपा में से किसी एक का समर्थन जरूरी है. पासवान ने कहा, देखिए, कांग्रेस या भाजपा के समर्थन के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं है.

उनका समर्थन अनिवार्य है. चूंकिगंठबंधन को धर्मनिरपेक्ष रहना है तो वह भाजपा का समर्थन तो नहीं ले सकती, उसे कांग्रेस का समर्थन लेना होगा. इसलिए मैंने कहा है कि मुख्य मुद्दा कांग्रेस है और लोजपा कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाये रखना चाहती है.चारा घोटाला के सिलसिले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के जेल में रहने के बीच पासवान ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भविष्य की रणनीति तय करने के लिए मौजूदा घटक दलों के बीच गंभीर विचार विमर्श की जरूरत है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि लोजपा कांग्रेस के साथ गंठबंधन बनाये रखना चाहती है लेकिन अपने सहयोगियों के बारे में फैसला करने का दायित्व कांग्रेस पर है.उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि कांग्रेस के साथ हमारा गंठबंधन बना रहे लेकिन गंठबंधन के भविष्य की रणनीति के बारे में उन्हें तय करना है. फिलहाल हम राजद के साथ हैं लेकिन अब चूंकि लालू जी जेल में हैं और चुनाव नजदीक आ रहा है तो इसलिए दलों के बीच गंभीर विचार विमर्श की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें