18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुष्ठ रोग की पहचान के लिए क्विज स्पर्धा

पुरैनी :जिला स्वास्थ्य समिति मधेपुरा के बैनर तले कुष्ठ प्रभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी द्वारा शुक्रवार को प्रखंड के नरदह पंचायत अंतर्गत स्थित श्री वासुदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाटोला में कुष्ठ रोग के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करने हेतु क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डाॅ विनीत भारती एवं पीएमडब्ल्यू लैपरोसी मो नौषाद आलम […]

पुरैनी :जिला स्वास्थ्य समिति मधेपुरा के बैनर तले कुष्ठ प्रभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी द्वारा शुक्रवार को प्रखंड के नरदह पंचायत अंतर्गत स्थित श्री वासुदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाटोला में कुष्ठ रोग के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करने हेतु क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डाॅ विनीत भारती एवं पीएमडब्ल्यू लैपरोसी मो नौषाद आलम की निगरानी में आयोजित क्विज प्रतियोगिता के पूर्व छात्र छात्राओं को कुष्ठ रोग के लक्षण, उसके बचाव व उपचार, तथा कुष्ठ रोग से संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए ये सभी जानकारी अपने परिवार के सदस्यों के बीच आदान प्रदान करने की सलाह दी.

भारती ने छात्र छात्राओं को इस रोग से ग्रसित लोगों से बिना कोई भेदभाव के अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी. साथ ही उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया की इस बीमारी का ईलाज संभव है और हर सरकारी अस्पताल में इसकी दवा उपलब्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि इस रोग से ग्रस्त रोगी के त्वचा का रंगों में बदलाव व दिमाग का मोटा होना इसकी प्रमुख लक्षण है.

अगर समय पर इसका इलाज नहीं हो पाया तो उस रोगी में विकलांगता की संभावनाएं बनी रहती है. तत्पश्चात क्विज प्रतियोगिता में काफी संख्या में उपस्थित वर्ग नवम् एवं दशम् के छात्र छात्राओं को उक्त रोग से संबंधित पांच पांच सवाल दिये गये. जिसमें वर्ग नवम् की छात्रा चांद प्रवीण को प्रथम, वर्ग दशम् के छात्र निलांबर को द्वितीय, एवं वर्ग नवम् के छात्र चंदु को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललन कुमार चौधरी, शिक्षक रमंजय कुमार विश्वकर्मा, संजय कुमार, राजकुमार, ललन पासवान,चंदन कुमार, एवं वरीय लिपिक दिपक कुमार आदि की भूमिका अहम रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें