18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 326 सदस्यीय नई समिति की घोषणा की

पटना: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) ने 326 सदस्यीय अपनी नई कमेटी की आज घोषणा कर दी.प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने बीपीसीसी की 326 सदस्यीय नई कमेटी की सूची जारी करते हुए आज कहा कि इस कमेटी में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के साथियों को शामिल किए जाने के […]

पटना: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) ने 326 सदस्यीय अपनी नई कमेटी की आज घोषणा कर दी.प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने बीपीसीसी की 326 सदस्यीय नई कमेटी की सूची जारी करते हुए आज कहा कि इस कमेटी में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के साथियों को शामिल किए जाने के साथ इसमें 40 से 50 प्रतिशत युवाओं को सम्मिलित किया गया है.

चौधरी ने दावा किया कि इस कमेटी में जिलों के पार्टी के कर्मठ लोगों को शामिल किए जाने के साथ सभी वर्ग और समाज के लोगों को समुचित प्रतिनिधित्व मिला है.उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश में मुसलमान, दलित, ओबीसी और अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को पिछली कमेटियों की तुलना में सबसे अधिक स्थान दिया गया है.चौधरी ने बताया कि इस कमेटी में 87 दलित, 47 अल्पसंख्यक, 64 अन्य पिछडा और अति पिछडा वर्ग, 80 उच्च जाति और 27 अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिनिधि शामिल हैं.

बिहार कांग्रेस कमेटी की इस 326 सदस्यीय कमेटी में 17 उपाध्यक्ष, 24 महासचिव, 97 सचिव, 84 संगठनात्मक सचिव, 12 प्रवक्ता, एक कोषाध्यक्ष, 83 कार्यकारी कमेटी सदस्य और सात विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल है.बिहार सरकार द्वारा आगामी 25 नंवबर को अपना वार्षिक रिपोर्ट कार्ड पेश किए जाने के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा कि केंद्र की संप्रग एक और दो सरकार ने इस प्रदेश को सशक्त बनाने के लिए जो भूमिका निभाई है उस पर वर्तमान सरकार कितनी खरी उतरी है, उसका एक खाका 25 नवंबर को पेश किए जाने के साथ प्रदेश सरकार को आईना दिखाने का काम प्रदेश कांग्रेस करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें