पटना: बेटी सान्या का लैपटॉप चोरी होने के बाद पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से लेकर जीआरपी थाने तक पिता मृत्युंजय सिंह (बुद्धा कॉलोनी) ने हंगामा किया और पूजा स्पेशल ट्रेन के आगे जाकर खड़े हो गये. अचानक हुई घटना से ट्रेन का चालक भी हतप्रभ रह गया. काफी मशक्कत के बाद भी जब वे पटरी से नहीं हटे, तो जीआरपी को बुलाया गया. इससे पूजा स्पेशल विलंब से खुली. जीआरपी ने पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया. जीआरपी ने लैपटॉप चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
क्या है मामला
आरा समाहरणालय में सहायक के पद पर कार्यरत मृत्युंजय सिंह शुक्रवार को अपनी बेटी सान्या को दिल्ली जानेवाली पूजा स्पेशल ट्रेन में छोड़ने गये थे. श्री सिंह बेटी को ट्रेन में बैठा कर उसके लैपटॉप व अन्य सामान रख कर वापस टिकट काउंटर पर अपने बेटे के लिए बेंगलुरु का टिकट कटाने चले आये. बेटी दिल्ली में रह कर एमबीए कर रही है. वह छठपूजा में घर आयी थी. मृत्युंजय ने बताया कि उनकी बेटी का एस वन में सीट था.
वे उसके सारे सामान को रख कर टिकट कटाने चले गये. वे जब बेटे के लिए टिकट कटा कर लौटे, तो अचानक ही एस वन बोगी को एस थ्री में तब्दील कर दिया गया. वे लोग एस थ्री में जा रहे थे कि तभी किसी ने सान्या का लैपटॉप गायब कर दिया.
उन्होंने कहा कि रेल प्रबंधन की गलती के कारण उनका लैपटॉप चोरी चला गया. इधर, चोरी होने के बाद मृत्युंजय सिंह ने लैपटॉप को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और वे ट्रेन के सामने चले गये. जीआरपी पुलिस ने बताया कि मृत्युंजय सिंह लैपटॉप दिलाने या फिर उसके 70 हजार देने की मांग पर अड़ गये. हंगामा करते हुए ट्रेन को रोक दिया. इस मामले में उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.