पटना:27 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में हुंकार रैली के दौरान हुए बम धमाकों पर खुलासों का सिलसिला जारी है. धमाकों की जांच में जुटी एनआईए टीम के के अनुसार धमाकों की साजिश एक रिटायर्ड डीएसपी के घर रची गई थी. सूत्रों के अनुसार आतंकी तहसीन और हैदर रिटायर्ड डीएसपी के घर पर जाकर उनसे मुलाकात भी की थी. इस सिलसिले में एनआईए डीएसपी से पूछताछ कर सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी इम्तियाज से पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. इम्तियाज ने बताया है कि आतंकियों की भारी मात्रा में बनाने की तैयारी थी. तहसीन और हैदर ने 257 बम बनाए थे. इसके लिए हैदर की गर्लफ्रेंड फंड का इंतजाम करती थी.