भागलपुर: लखीसराय में पाकिस्तान से पैसे के लेन-देन के बाद अब भागलपुर में भी फरजी अकाउंट के जरिये करोड़ों रुपये के लेन-देन का पुलिस ने खुलासा किया है. शहर के तीन प्राइवेट बैंकों (एचडीएफसी, एक्सिस व आइसीआइसीआइ) में पांच ऐसे खाताधारकों को पुलिस ने चिन्हित किया है, जिनके अकाउंट में हर दिन लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन होता है. लेकिन पुलिस ने जब इन पांचों खाताधारकों के नाम व पते का सत्यापन किया तो सभी फरजी निकले. अलबत्ता सभी के खिलाफ आर्थिक अपराध की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पैसों का लेन-देन इतना अधिक है कि पुलिस उसका आकलन नहीं कर पायी है.
हर माह 15 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन
लेकिन आरंभिक जांच में पता चला है कि इन पांचों खाते से 10-15 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन एक महीने में हो रहा है. पैसे कहां से आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं पुलिस इसका पता लगा रही है. सूचना है कि आतंकी गतिविधियों के संचालन में इन पैसों का उपयोग हो रहा है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ बोलने से परहेज कर रही है. उधर, पुलिस ने बिहपुर के एक रिक्शा चालक को चिन्हित किया है, जिसके नाम से यहां के एक प्राइवेट बैंक में खाता खुला है. उस रिक्शा वाले के खाते में एक करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन एक माह के दौरान हुआ है.
रिक्शा वाले के खाते से चेन्नई में पैसों की निकासी
रिक्शावाले के खाते से चेन्नई में पैसों की निकास हो रही है. आश्चर्य की बात यह है कि रिक्शा वाले को पता नहीं है कि उसका कोई अकाउंट खुला है और उसमें एक करोड़ से ज्यादा का रुपये भी है. इस सिलसिले में पुलिस ने जीरोमाईल थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की है और खाता खोलने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार भी किया है.
कजरैली के ए हक के खाते में मुंबई से आया 10 लाख : कजरैली निवासी ए हक के खाते में मुंबई से दस लाख रुपये जमा हुआ है. पुलिस ने हक से पूछताछ की. उसने बताया कि किसी जमीन की खरीदारी के लिए वो पैसे उसे मिले हैं. किस जमीन की खरीदारी करनी है, अभी उसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस की जांच में इस बात का भी पता चला है कि इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के जरिये पैसों का ट्रांजेक्शन हो रहा है. खाताधारकों के जब्त मोबाइल का डिलिट डाटा को पुलिस रिकवर करने में जुट गयी है.
फरजी अकाउंट के जरिये भारी मात्र पैसों के लेन-देन का पता चला है. फिलहाल पांच फरजी खाताधारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बिहपुर के एक रिक्शा चालक के अकाउंट में भी करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है. मामले की जांच जारी है. आगे और भी अहम जानकारी मिल सकती है.
राजेश कुमार, एसएसपी