27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू की संकल्प रैली सात दिसंबर से

पटना: जदयू की संकल्प रैली सात दिसंबर को शुरू होगी व 16 फरवरी, 2014 तक चलेगी. शुरुआत मोतिहारी से होगी व समापन पटना में होगा. इस बीच 12 रैलियां होंगी. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रैलियों में शामिल होने के लिए […]

पटना: जदयू की संकल्प रैली सात दिसंबर को शुरू होगी व 16 फरवरी, 2014 तक चलेगी. शुरुआत मोतिहारी से होगी व समापन पटना में होगा. इस बीच 12 रैलियां होंगी. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रैलियों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया गया है.

संकल्प रैली में संबंधित जिलों के कार्यकर्ता, विधायक, सांसद, पदाधिकारी सभी शामिल होंगे. जदयू ने सामाजिक सद्भाव बनाये रखने, बिहार को विशेष दर्जा दिलाने, पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है, जिसे लेकर यह रैली हो रही है. इन रैलियों में भाजपा व कांग्रेस की बात नहीं होगी, बल्कि पार्टी की नीतियों पर चर्चा होगी. संकल्प रैली का निर्णय 28-29 अक्तूबर को राजगीर में हुए चिंतन शिविर में लिया गया था.

मूल्यों को भूले भाजपाई
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे बयान भाजपा नेताओं के आते हैं, यह दरसाता है कि वे राजनीतिक मूल्यों को भूल चुके हैं. प्रतिक्रिया का स्तर नीचे गिर सकता है, यह सोच कर दया आती है. गांधी मैदान में हुए आतंकी घटना पर विपक्ष अनाप-सनाप बयान दे रहा है. मैं पूछता हूं कि संसद पर हमला हुआ था, तो क्या तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने सुरक्षा में चूक की थी. आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है. मौके पर सांसद आरसीपी सिंह, संजय झा, नीरज कुमार, रामकिशोर सिंह, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, छोटू सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें