पटना: उगते सूर्य को आज प्रात: दूसरा अर्घ्य देने के साथ ही सूर्य उपासना का महापर्व छठ हर्षोल्लास के बीच आज संपन्न हो गया. पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर एक कुंड में लोक आस्था के महापर्व छठ के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रात: उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य […]
पटना: उगते सूर्य को आज प्रात: दूसरा अर्घ्य देने के साथ ही सूर्य उपासना का महापर्व छठ हर्षोल्लास के बीच आज संपन्न हो गया.
पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर एक कुंड में लोक आस्था के महापर्व छठ के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रात: उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया तथा राज्यवासियों के सुख, शांति और समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बडे भाई सतीश कुमार और भाभी गीता देवी से आशीर्वाद लिया तथा अपने पुत्र निशांत कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों को शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री के बडे भाई की पत्नी गीता देवी, भांजा सुनिल कुमार सिन्हा उर्फ टुनटुन की पत्नी गीता कुमारी, भांजी विभा कुमारी के साथ उनके परिवार के पांच सदस्यों ने इस बार छठ का व्रत रखा था.हर साल धूमधाम से छठ व्रत करने वाली बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस बार अपने पति और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में अपने आवास पर बने एक कुंड में उदीयमान सूर्य को आज प्रात: अर्घ्य अर्पित किया. पूजा में राबड़ी के साथ साथ उनके पुत्र तेज प्रताप और तेजस्वी पुत्रियां तथा दामाद सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे.