पटना: पूजा समितियों व नगर निगम के साथ ही कॉरपोरेट कंपनियां व बैंक भी छठपूजा को लेकर गंगा घाटों की तैयारी में आगे आयी हैं. अब तक दो सार्वजनिक व दो निजी कंपनी के साथ तीन प्राइवेट बैंकों ने 20 गंगा घाटों को गोद लिया है.
ये कंपनियां इन घाटों पर साफ-सफाई के साथ पहुंच पथ, लाइटिंग, पेयजल, ड्रेसिंग रूम व अस्थायी शौचालय के साथ ही बिजली आदि व्यवस्था मुहैया करायेंगी. बदले में कंपनियां घाटों पर अपने प्रचार बोर्ड या फ्लैक्स लगा सकेंगी. साफ-सफाई में नगर निगम इनका सहयोग करेगा. नगर निगम कई घाटों पर पहुंचनेवाली सड़कों की मरम्मत में जुटी है. घाटों पर डस्टबीन भी रखा जायेगा, ताकि एकत्र हुए कचरे को फेंका जा सके.
देना बैंक ने पांच घाटों को लिया गोद: देना ने पांच घाटों शिवा घाट, पोस्ट ऑफिस घाट, पाटीपुल घाट, मिनार घाट व बिंद टोली घाट को गोद लिया है. साथ ही उनके स्तर पर पाटीपुल पथ से पाटीपुल घाट, शिवा घाट, पोस्ट ऑफिस घाट, मिनार घाट व बिंद टोली घाट के पहुंच पथ का निर्माण भी कराया जायेगा.
एक्सिस बैंक ने बीएन कॉलेज घाट, महेंद्रू घाट, महेंद्रू स्टीमर घाट व बघवा घाट, पावरग्रिड ने बंसी घाट, काली, कदम घाट व पटना कॉलेज घाट, एलआइसी ने कृष्णा घाट व गांधी घाट, रिलायंस ने रानी घाट, जेपी सीमेंट ने गायघाट व इंडियन बैंक ने बुद्ध घाट को गोद लिया है.