पटना : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के आज रात यहां पहुंचने और गत 27 अक्तूबर को हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में मारे गये छह लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा द्वारा प्रदेश में यात्राएं निकाले जाने की पृष्ठभूमि में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज आरोप लगाया कि सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.
नीतीश ने भाजपा की ‘अस्थि कलश यात्रा’ के संदर्भ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार भाईचारे की धरती रही है. सब जानते हैं कि इस सौहार्द को बिगाड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.’’ दीघा से पटना के एम्स तक 11.9 किलोमीटर लंबे एलिवेटिड कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शांति बाधित करने की कोशिश कर रहे लोग अपनी दुर्भावनापूर्ण हरकतें जारी रख सकते हैं. लोग उनके विकास प्रक्रिया को पटरी से उतारने के मकसद वाले प्रयासों को नाकाम कर देंगे.’’
वरिष्ठ जदयू नेता नीतीश ने कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ महीने से इस दिशा में चल रहे घटनाक्रम पर नजर रख रहा हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के लोग तनाव के माहौल में नहीं लौटना चाहते.’’उधर सुपौल, गोपालगंज, बेगूसराय, नालंदा, कैमूर और पटना से एक साथ कलश यात्राएं शुरु करते हुए भाजपा ने नीतीश कुमार पर पीड़ित परिवारों से नहीं मिलने का आरोप लगाया. इन स्थानों से ताल्लुक रखने वाले छह लोग ही रविवार को हुए विस्फोटों में मारे गये थे.मोदी इन छह लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज रात यहां पहुंच रहे हैं. वह कल हेलीकॉप्टर से अलग अलग जिलों में जाएंगे और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.