पटना: हुंकार रैली में हुए सीरियल ब्लास्ट में मारे गये लोगों के परिजनों से उनके घर जाकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मिलेंगे. इसके लिए वह एक व दो नवंबर को बिहार में रहेंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने बताया कि नरेंद्र मोदी एक नवंबर की देर शाम पटना आयेंगे. वह दो नवंबर की सुबह हेलीकॉप्टर से सभी मृतकों के परिजनों से मिलने जायेंगे.
वह मारे गये कैमूर के रामपुर के विकास कुमार, गोपालगंज के मीरगंज के मुन्ना श्रीवास्तव, सुपौल के मुन्ना रजक, पटना के गौरीचक के राजनारायण सिंह, नालंदा के सरमेरा के राजेश कुमार और बेगूसराय के खोदवंदपुर के बिंदेश्वरी चौधरी के परिजनों से मिलेंगे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय व खुद दोनों नेता भी उक्त जगहों पर जायेंगे.
वह दो नवंबर को पटना पहुंचने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. नरेंद्र दो नवंबर को ही अहमदाबाद लौट जायेंगे. भाजपा ने ब्लास्ट में मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है. पार्टी ने मृतकों को शहीद का दर्जा दिया है. भाजपा ने घायलों को भी मुआवजा देने की मांग सरकार से की है.
मोदी के आने की औपचारिक सूचना नहीं : एडीजी
इधर, राज्य के एडीजी (मुख्यालय) व प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने नरेंद्र मोदी के पुन: बिहार आने की औपचारिक सूचना से इनकार किया. बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों के प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने कहा, मोदी के बिहार आगमन के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे.
आज अस्थि कलशयात्रा निकालेगी भाजपा