पटना: निगम कार्यालय में फाइल की क्या स्थिति है या हर दिन निगम क्या कर रहा है, इसके बारे में यदि आप जानना चाहते हैं, तो अब निगम कार्यालय की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं होगी. घर बैठे ही आप आवेदन की स्थिति व उस पर कार्रवाई के लिए जारी आदेश को एक क्लिक में देख सकते हैं. सिर्फ उस लेटर को देख ही नहीं सकते हैं, बल्कि उसकी कॉपी भी निकाल सकते हैं.
पहली बार नगर निगम ने अपनी वेबसाइट पर हर दिन प्राप्त व जारी होनेवाले सभी तरह के पत्रों को इ-डाक में सार्वजनिक किया है. इस नयी सेवा की औपचारिक घोषणा सोमवार को नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने की.
इससे संबंधित पदाधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी गयी. श्री नारायण ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि नगर निगम में हर दिन प्राप्त व निर्गत होनेवाले सभी प्रकार के लेटर की फोटोकॉपी ‘इ- डाक’ में अपलोड की गयी है. लेटर नंबर से ही कोई व्यक्ति पता कर सकता है कि लेटर किसके पास है. लोगों को हर दिन जानकारी मिलती रहेगी कि नगर निगम क्या कर रहा है? इ-डाक सेवा में फिलहाल 392 पत्रों को जारी किया गया है.
कैसे देखें लेटर
पटना नगर निगम का वेबसाइट nanagarnigam.inपर जाएं.
कंप्यूटर स्क्रीन के दायें ऑप्शन इ-डाक को क्लिक करें.
इ-डाक पर क्रसर रखने पर सर्च लेटर का ऑप्शन आयेगा.
सर्च लेटर पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद सिटीजन सर्च का ऑप्शन खुलेगा. इसके बाद इ-डाक में आप किसी भी लेटर को देख सकते हैं.
क्या है खास
हर दिन की गतिविधि की मिलेगी जानकारी
फाइल किसके पास है, इसे आसानी से देख सकते हैं
निगम में आने व जानेवाले सभी पत्रों को देखने के साथ जरूरत के अनुसार प्रिंट भी ले सकते हैं
एक क्लिक में पता कर सकते हैं कि किसके पास पत्र है
निगम अधिकारी/ पदाधिकारी को भी फाइल खोजने में समय की बचत होगी
टेंडर, इ-टेंडर की पूरी जानकारी मिलेगी