21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम ब्लास्ट में हथुआ के युवक की मौत

हथुआ/गोपालगंज. भाजपा की हुंकार रैली के दौरान पटना में हुए सीरियल बम बलास्ट में हथुआ के भी एक युवक की मौत हो गयी. गांधी मैदान हुई घटना में जिले के आधा दर्जन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों में दो की हालत काफी नाजुक है. सभी को पीएमसीएच में भरती कराया […]

हथुआ/गोपालगंज. भाजपा की हुंकार रैली के दौरान पटना में हुए सीरियल बम बलास्ट में हथुआ के भी एक युवक की मौत हो गयी. गांधी मैदान हुई घटना में जिले के आधा दर्जन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों में दो की हालत काफी नाजुक है. सभी को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. उधर, मौत की खबर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, जिलाध्यक्ष ब्रrानंद राय, बृज किशोर नारायण सिंह, मरकडेय राय शर्मा, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, विधायक सुभाष सिंह, पूर्व पर्यटन मंत्री राम प्रवेश राय समेत भाजपा के दर्जनों नेता पीएमसीएच पहुंच कर मृत युवक की पहचान की. युवक नया पिकअप वैन खरीदा था. उसे लेकर रैली में शामिल होने आया था. घटना की पुष्टि करते हुए उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि हथुआ थाना क्षेत्र के बरी धनेश गांव के 35 वर्षीय युवक मुन्ना श्रीवास्तव की जहां मौत हो गयी है, वहीं महम्मदपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव के विनोद सिंह, डुमरिया गांव के भागीरथ प्रसाद, सराड गांव के हीरा लाल चौहान, रतन सराय के प्रशांत दुबे तथा विकास दुबे घायल हुए हैं. घटना रैली के महज बीस मिनट पूर्व गांधी मैदान में हुई. इस घटना में रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी बाल-बाल बचे हैं. घटना को लेकर गोपालगंज के अधिकांश नेता व कार्यकर्ता पीएमसीएच में घायलों का इलाज कराने में जुटे हुए हैं.

मौत की खबर सुन पत्नी बेसुध

हथुआ. पटना में आयोजित हुंकार रैली में शामिल होने गये पति मुन्ना श्रीवास्तव की मौत की खबर मिलते ही पत्नी बेसुध हो गयी. वह फूट-फूट कर रोये जा रही थी. वहीं, मासूम बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया. बच्ची पिता की मौत से बेखबर लोगों को देख रही थी. उसे देख लोगों की आंखें नम हो गयीं. इस घटना की खबर पर सगे-संबंधियों की भीड़ जुट गयी. हथुआ थाना क्षेत्र के बरी धनेश गांव के मुन्ना श्रीवास्तव अपना घर चलाने के लिए हाल ही में पिकअप वैन खरीदा था. उसी से पटना हुंकार रैली में चालक रंजीत यादव सहित अन्य लोगों को लेकर गया था. इधर, मौत की खबर पर उसकी पत्नी प्रिया श्रीवास्तव उर्फ सोमा अपनी तीन वर्षीया बच्ची सोनाक्षी को लेकर रोये जा रही थी. घटना की खबर पर मुन्ना के बहनोई मनीष श्रीवास्तव, भाई राकेश श्रीवास्तव घर पहुंच गये तथा घटना की जानकारी उसके छोटे भाई राजन श्रीवास्तव, जो दिल्ली में काम करते हैं, उन्हें दी. घटना की खबर पर पड़ोसी अब्दुल साई, रामधारी भर, रामाशंकर मांझी, यमुना लाल समेत दर्जनों लोग सांत्वना देने में लगे हुए थे.

रिश्तेदार घटना की खबर पर पटना शव लेने के लिए रवाना हो चुके थे. इस घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें