पटना: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने हुंकार रैली में अपने संबोधन से पूर्व पटना में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट में जानमाल के नुकसान पर शोक जताया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
मोदी ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘ पटना में विस्फोट काफी दुखद और दुर्भाग्यपूण. घटना में मृत लोगों के परिवारों को मेरी संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना. मैं लोगों से शांति की अपील करता हूं.’’भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने करीब एक घंटे तक अपने भाषण के दौरान विस्फोट का कोई उल्लेख नहीं किया लेकिन अंत में उन्होंने उपस्थित लोगों से सुरक्षित घर पहुंचने की अपील की.