पटना: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रविवार को यहां होने वाली रैली के लिए समर्थन जुटाने के अभियान में महिला कार्यकर्ताओं ने आज अपनी हथेलियों में मेहंदी से ‘नमो’ लिखा और ‘कमल’ बनाया.भाजपा की बिहार महिला इकाई की अध्यक्ष सुषमा साहू ने कहा कि मेहंदी अभियान का उद्देश्य मोदी को देश […]
पटना: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रविवार को यहां होने वाली रैली के लिए समर्थन जुटाने के अभियान में महिला कार्यकर्ताओं ने आज अपनी हथेलियों में मेहंदी से ‘नमो’ लिखा और ‘कमल’ बनाया.भाजपा की बिहार महिला इकाई की अध्यक्ष सुषमा साहू ने कहा कि मेहंदी अभियान का उद्देश्य मोदी को देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखने की महिलाओं की उत्सुकता को दर्शाना है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं ने पहले एक-दूसरे को मेहंदी लगाई और फिर शहर भर में अन्य महिलाओं को इसमें शामिल किया.सुषमा ने कहा, ‘‘महिलाएं भाइयों के त्योहार रक्षा बंधन के मौके पर मेहंदी लगाती हैं. हमने इस बार 27 अक्तूबर को पटना में अपने भाई (मोदी) की रैली को सफल बनाने के लिए यह अभियान शुरु किया है.’’ रैली को बड़ी सफलता दिलाने के लिए पार्टी की महिला सदस्य घर घर जाकर प्रचार कर रहीं हैं और बसों तथा रिक्शाओं में महिला यात्रियों से भी संपर्क साध रहीं हैं.