पटना: सासाराम जेल से 13 कैदियों को इलाज के लिए मंगलवार की शाम पीएमसीएच में भरती कराया गया है. इनमें अधिकतर माओवादी हैं. एक साथ काफी संख्या में माओवादी कैदियों को पीएमसीएच में भरती कराये जाने से वहां की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पीएमसीएच के मुख्य गेट से लेकर जहां माओवादी कैदी भरती है, वहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
पीएमसीएच में नियमित रूप से पुलिस गश्त भी कर रही है. पुलिस ने बताया कि सासाराम जेल में बंद कैदियों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. मेडिकल बोर्ड ने 13 कैदियों में गंभीर बीमारी पायी. इन बीमारियों का इलाज जेल अस्पताल में मौजूद नहीं रहने के कारण इन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया.
इन सभी कैदियों को पहले ओपीडी में इलाज किया गया जायेगा. ओपीडी में इलाज के दौरान अगर इनमें काफी गंभीर बीमारियां पायी गयी, तो इनका पीएमसीएच में लंबे समय तक इलाज चलेगा. अस्पताल के अधीक्षक डॉ अमर कांत झा अमर ने बताया कि मरीजों की ऐसी स्थिति नहीं थी कि उन्हें इमरजेंसी में भरती कराया जा सके. सभी को कैदी वार्ड की गैलरी में रखा गया है. बुधवार को ओपीडी में सभी का इलाज किया जायेगा और जो ठीक हो जायेंगे, उन्हें वापस भेज दिया जायेगा.