पटना: भाजपा के सांसदों, विधायकों व विधान पार्षदों के आवास पर दो दिन पहले से ही मजमा लगना शुरू हो जायेगा. उनके क्षेत्र से रैली में शिरकत करने आनेवालों के लिए रहने, खाने, नहाने से लेकर मनोरंजन तक का प्रबंध होगा.
25 अक्तूबर से ही खान-पान की व्यवस्था शुरू हो जायेगी. जहां-जहां भाजपा के विधायक व विधान पार्षद नहीं हैं, वहां के लोगों को ठहराने, भोजन आदि का प्रबंध करने का जिम्मा पड़ोसी क्षेत्र के विधायकों व विधान पार्षदों को दिया गया है.
लंच पैकेट लेकर आएं
हुंकार रैली में आयें, तो दो-तीन लंच पैकेट लेकर आयें. यह अपील पटना नागरिक मंच ने राजधानी के लोगों से की है. विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना के प्रबुद्ध नागरिकों ने हुंकार रैली के मद्देनजर मंच का गठन किया है. पद्मश्री गजेंद्र प्रसाद सिंह के संयोजकत्व में बने मंच में वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ नरेंद्र प्रसाद, पूर्व कुलपति डॉ अमरनाथ सिंह, शिक्षाविद डॉ एम रहमान, डॉ शांति राय, नालंदा खुला विवि के पूर्व कुलपति डॉ विश्वनाथ अग्रवाल, साहित्यकार रंजन सूरिदेव, मेजर जनरल केएन सिंह, बिहार बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष बालेश्वर शर्मा, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केपीएस केशरी सहित अन्य प्रबुद्ध नागरिक शामिल हैं.
मंच ने नगरवासियों से अपील की है कि वे भाषण सुनने आयें, तो लंच पैकेट लेकर आयें. इसमें पूड़ी, सब्जी व अचार हो. लंच पैकेट संग्रहण व वितरण के लिए 13 केंद्र बनाये गये हैं. पटना सिटी के लोग एक लाख पैकेट चूड़ा व गुड़ लायेंगे. जमुई से एक लाख दातुन लाने का प्रबंध किया गया है. फ्रेजर रोड के हेम प्लाजा, शिवम टी स्टोर, महाराजा कामेश्वर सिंह कॉम्प्लेक्स, टाइम्स ऑफ इंडिया गोलंबर के पास दोनों तरफ व मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स और एक्जिबिजन रोड के लव कुश टावर व कई अन्य स्थानों पर संग्रहण सह वितरण केंद्र बनाये गये हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक नितिन नवीन, प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा, उपाध्यक्ष संजय मयूख, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ट, राजीव कुमार आदि शामिल थे.
लगेंगे 25 एलसीडी स्क्रीन
रैली में आनेवाला हर व्यक्ति नरेंद्र मोदी को देख व सुन पाये, इसके लिए गांधी मैदान के आसपास 25 बड़े एलसीडी स्क्रीन लगेंगे. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने बताया कि मुख्य मंच के पीछे डिजिटल एलसीडी का बैक ड्रॉप लगाया जायेगा. इसके माध्यम से बिहार के 21 महापुरुषों व नौ ऐतिहासिक स्थलों का विजुअल भी दिखाया जायेगा.
मोदी को सुनने के लिए लोग बेचैन : शत्रु
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा बिहार के लोग उन्हें देखने व सुनने को बेचैन हैं. सोमवार को पार्टी मुख्यालय से मोटरसाइकिल जुलूस को रवाना करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. विधायक नितिन नवीन ने कहा कि युवाओं के जोश और उत्साह को देखने से लगता है कि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर पटना के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. उधर, रैली को लेकर कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के मछुआ टोली मोड़, दिनकर चौराहा व लोहानीपुर में नुक्कड़ सभाओं को विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने संबोधित किया. सांसद डॉ सीपी ठाकुर व प्रदेश महामंत्री डा संजीव चौरसिया ने भी घर-घर घूम कर लोगों को आमंत्रित किया. पूर्व मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने हुंकार रथ यात्रा के पांचवें दिन लखीसराय, जमुई, नवादा, शेखपुरा व नालंदा में जनसभाओं को संबोधित किया.
अधिकार रैली से हुंकारकी तुलना नहीं : वशिष्ठ
सत्ताधारी जदयू को अधिकार रैली से हुंकार रैली की तुलना पर आपत्ति है. पार्टी का मानना है कि अधिकार रैली की तुलना अब तक की हुई किसी भी रैली से नहीं की जा सकती. वह मुद्दा आधारित व राज्यहित के लिए रैली थी. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि अधिकार रैली का मकसद जदयू का ताकत बढ़ाना नहीं था. वह राज्यहित के मुद्दे पर बुलायी गयी थी. बिहार के पिछड़ेपन से उबरने के लिए लोग उस रैली में स्वयं शामिल हुए थे. अनुशासन, योजना व समय पर तय जिम्मेवारियों की वजह से ही रैली बेहद सफल रही थी. जदयू ने किसी से घर से बाहर नहीं निकलने या यात्र नहीं करने की अपील नहीं की थी. भाजपा को तो बिहारियों पर ही भरोसा नहीं है. दूसरे राज्य से मंच लाया जा रहा है. ऐसा लगता है, मानों बिहार में मंच बनानेवाला ही नहीं है. अधिकार रैली में आम लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया था. लाखों की भीड़ के बावजूद कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
कांग्रेस : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि रैली करते समय सभी दलों को ध्यान रखना चाहिए कि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. जनजीवन अस्त-व्यस्त न हो. आखिरकार भाजपा अपने अपील के माध्यम से किस तरह का हवा बनाना चाह रही है. ट्रेन-बस से सफर नहीं करने की बात कही जा रही है. आखिर भाजपा किस तरह का और कैसा हुंकार दिखाना चाह रही है.
लोजपा : लोजपा के प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि यह हुंकार नहीं, गरीबों के लिए हकमार रैली होगी. उस दिन गरीब-गुरबों को काम नहीं मिलेगा. पटना आकर हजारों लोग काम किया करते हैं.
बेअसर होगी रैली : राबड़ी
पटना. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि हुंकार रैली बेअसर रहेगी. भाजपा नेता जितना भी जोर लगा लें, यहां की जनता उनके झांसे में नहीं आनेवाली है. जनता भाजपा व जदयू के खेल को समझ रही है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री थे, तब लालकृष्ण आडवाणी के सांप्रदायिक रथ को रोकने की हिम्मत दिखायी थी, लेकिन नीतीश कुमार में मोदी की रैली को रोकने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि छठ के बाद जनता के बीच जाकर भाजपा व जदयू के खेल को उजागर करूंगी.