21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस के एक दर्जन अधिकारी आइपीएस बने

पटना: बिहार पुलिस सेवा के एक दर्जन अधिकारी अब आइपीएस बन गये हैं. केंद्रीय गृह मंत्रलय ने सोमवार को इन अधिकारियों की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. जिन अधिकारियों की नियुक्ति आइपीएस में हुई है, उनमें कई अभी एसपी हैं. हालांकि, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने इसकी पुष्टि नहीं […]

पटना: बिहार पुलिस सेवा के एक दर्जन अधिकारी अब आइपीएस बन गये हैं. केंद्रीय गृह मंत्रलय ने सोमवार को इन अधिकारियों की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. जिन अधिकारियों की नियुक्ति आइपीएस में हुई है, उनमें कई अभी एसपी हैं.

हालांकि, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. अधिसूचना के अनुसार, अश्वारोही बटालियन के समादेष्टा राजेश त्रिपाठी, को-ऑपरेटिव में एसपी विजिलेंस अशोक कुमार, एसपी फूड नवल किशोर सिंह, बीएमपी 10 के कमांडेंट प्रकाश नाथ मिश्र, सारण के अपर पुलिस अधीक्षक रवींद्र कुमार, विजिलेंस के एसपी डॉ परवेज अख्तर, एसपी इओयू राजीव रंजन, आइजी कार्यालय मुजफ्फरपुर के स्टाफ ऑफिसर उमाशंकर प्रसाद, औरंगाबाद के एएसपी प्रणव कुमार प्रवीण, जमुई के एएसपी मो शफीउल हक, इओयू के एसपी संजय कुमार व भोजपुर के एएसपी विकास कुमार की नियुक्ति आइपीएस में हुई है. इससे पहले 2012 में बिहार पुलिस सेवा से 28 अधिकारी की नियुक्ति आइपीएस में हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें